उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद एक झगड़े में समझौता कराने पहुंचे भाजपा नेता की पुलिस ने की पिटाई बाद में सिपाही हुआ लाइन हाजिर उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद गांव के झगड़े में समझौता कराने सिरसागंज ए राव के के राजपूत और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हो गया

0
274

उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद एक झगड़े में समझौता कराने पहुंचे भाजपा नेता की पुलिस ने की पिटाई बाद में सिपाही हुआ लाइन हाजिर

उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद गांव के झगड़े में समझौता कराने सिरसागंज ए राव के के राजपूत और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हो गया इसमें पुलिसकर्मियों ने भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष की पिटाई कर दी अगले दिन सोमवार को बड़ी संख्या में भाजपाइयों ने थाने पर हंगामा करने पर एसपी देहात ने एक सिपाही को लाइन हाजिर कर दियानगला तुला में रविवार को सीसी सड़क का निर्माण कराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था सूचना पर पहुंची डायन 112 भाजपा कार्यकर्ता संजू के पिता को थाने ले आई की जानकारी पर पूर्व अध्यक्ष अवतार पुर निवासी के के राजपूत थाने पहुंच गए उन्होंने एसएचओ सिरसागंज सुनील तोमर से बेटी दोनों पक्षों में समझौता कराने की बात कही अंदर बंद बुजुर्ग से बात करने चले गए सर्दी होने के कारण उन्होंने बुजुर्ग को बाहर बैठाने की बात मुंशी से की तो उन्होंने इंकार कर दिया भाजपा नेताओं का आरोप है कि सिपाही ने पूर्व मंडल अध्यक्ष से अभद्रता की विरोध करने पर सिपाहियों ने साथियों संग के के राजपूत से मारपीट कर दी एसपी देहात ने बताया कि रविवार देर शाम विवाद हुआ था प्रथम दृष्टया दोषी सिपाई कुशल को लाइन हाजिर कर दिया गया है मामले की जांच सीओ सिरसागंज को सौंपी गई है

यह बात तो सही है ज्यादातर हर जिले में भाजपा का कार्यकर्ता भाजपा का सिपाही भाजपा का 40 साल पुराना कार्यकर्ता भी पुलिस के हत्थे चल जाता है अगर जो किसी फैसले में या किसी बीच-बचाव में वह बोलता है तो उल्टी उसी की पिटाई कर दी जाती है और उसको थाने पुलिस ले जाती है यह भाजपा के कार्यकर्ताओं की बेज्जती होती है आम जनता भी कहती है भाजपा कार्यकर्ता होने के बाद भी हमारी पिटाई होती है हमारी बात कोई सुनता नहीं है

उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ ललित अपराध लाइव न्यूज़ सुशील रस्तोगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here