उत्तर प्रदेश बहराइच के आदर्श थाना रुपैडिहा पुलिस ने 06अदद मोटर साईकिल सहित तीन वाहन चोर पुलिस की गिरप्त में ।

0
399

उत्तर प्रदेश बहराइच के आदर्श थाना रुपैडिहा पुलिस ने
06अदद मोटर साईकिल सहित तीन वाहन चोर पुलिस की गिरप्त में ।
कीमती लगभग 3,50,000 नेपाल , रुपईडीहा व भिन्न भिन्न स्थानो से चोरी की गयी बरामद
जिसमें दो नेपाली तथा एक भारतीय अभियुक्त गिरफ्तार
बहराइच
रुपईडीहा स्थानीय पुलिस ने
भारत नेपाल सीमा पर रात्रिगश्त के दौरान नोमन्स लैण्ड की तरफ़ कुछ संदिग्घ को देख उसका पीछा किया और भारतीय क्षेत्र। में तीन को दबोच लिया एक भागने में सफल रहा । कोतवाल मनीष पाण्डे ने बताया कि पूर्व में सूचना मिली थी कि कुछ चोर वाहन के साथ नेपाल जाने की फ़िराक में है त्वरित कार्यवाही करते हुए उ0नि0 उमाकान्त मिश्र मय हमराह उ0नि0 उपेन्द्र कुमार सिंह मुख्य आरक्षी महेश चन्द्र उपाध्याय आरक्षी इन्द्र प्रकाश आरक्षी रंजय लाल साहनी आरक्षी प्रभाकर चौधरी आरक्षी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह* द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर कि कुछ लोग नेपाल राष्ट्र से मोटर वाहन चोरी करके आ रहे जिन्हे पचपकडी मोड के पास कुछ देर के बाद दो मोटर साइकिल पर 4 व्यक्ति आते दिखाई दिये तीन को दबोच लिया गया जिनका नाम सुहेल पुत्र सलीम निवासी इकलयनी त्रिभुवन चौक वार्ड नं0 13 जिला बांके राष्ट्र नेपाल 2. जमाल पुत्र खुर्शीद निवासी राजापुरवा दा0 नानपारा देहाती थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच 3. जैराम उर्फ नक्के पुत्र मिश्रीलाल निवासी बेलभार वार्ड नं0 02 जानकी गांव पालिका नेपाल को समय करीब 06.30 बजे हिरासत पुलिस में लेते हुए कडाई से पूछताछ करने पर बताये की साहब 4 मोटर साइकिलो और है जिन्हे हम लोग वसी के तालाब के पास छुपाकर रखे है अभियुक्तगण उपरोक्त के निशादेही पर बरामद शुदा दो मोटर साइकिल को लेकर शमशान घाट के उत्तर दिशा में बने वसी के तालाब के पास पहुचा गया तो 4 अदद मोटर साइकिले जिन्हे छुपाकर रखे थे और बरामद हुई तथा बताये कि साहब मह लोग वाहनो की चोरी करके जिनका रजि0 नं0 बदल कर दुसरा नम्बर प्लेट लगाकर औने पौने दामो में बेच देते है बरामद शुदा मोटर साइकिलो का विवरण इस प्रकार है नेपाल राष्ट्र से सम्बन्धित वाहन परिवर्तन रजि0 नं0 यूपी0 32 जे0पी0 8892 बजाज पल्सर 220 सीसी0 जिसका वास्तविक चेचिस नं0 DIA13EY4JCE63368 वास्तविक इन्जन नं0 DKYCJE02811 दूसरी नेपाली वाहन जिसका परिवर्तित रजि0 नं0 यू0पी0 32 एल0ए0 1931 जिसका वास्तविक चेचिस नं0 MD2A13EYXKCC84320 व इन्जन नं0 DKYCKC6148 तीसरा वाहन बजाज प्लेटिना रेड सिलवर कलर जिसका वास्तविक नं0 भे 7 प 8687 जिसका वास्तविक इंजन नं0 PFYRJC48335 चेचिस नं0 MD2A761Y8JRC7848 चौथा वाहन नेपाल राष्ट्र का स्पेलेन्डर ब्लैक कलर जिसका रजि0 नं0 भे 1 प 6823 जिसका वास्तविक चेचिस नं0 MDLHA10E99E01852 इंजन नं0 MBLJ2ACE9D076 पाचवा वाहन पैशन प्रो ब्लैक कलर जिसका वास्तविक रजि0 नं0 यू0पी0 40 एस0 6709 तथा छठी मोटर साइकिल जिसका रजि0 नं0 यूपी 43 ई0 3453 हीरो होण्डा सीडी0 डान ब्लैक कलर जिसका वास्तविक इंजन नं0 04F 27E16654 तथा चेचिस नं0 स्पष्ट नही है बरामद हुई जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0081/2020 धारा 41/411, 419, 420, 467/, 468, 471 भादवि0 पंजीकृत कर गिरफ्तार शुदा तीनो अभियुक्तगण को न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया

नईम खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here