उत्तर प्रदेश इटावा के इकदिल नगर पंचायत कस्बे में पार्टियों के नहीं पुते बैन आचार संहिता का उल्लंघन करते कर्मचारी एवं नेता लोग ।

0
180

इकदिल नगर पंचायत कस्बे में पार्टियों के नहीं पुते बैनर आचार संहिता का उल्लंघन करते कर्मचारी

उत्तर प्रदेश इटावा के इकदिल नगर पंचायत तिराहे पर एक दुकान की दीवार पर भाजपा के चुनाव प्रचार की पेंटिंग नगर पंचायत कर्मचारी द्वारा कोयले से बड़े नेताओं के चेहरे पोत दिये गये हैं लेकिन हाईवे पर श्वेता डेयरी के आसपास दीवारों पर पार्टी के बड़े नेताओं के बैनर नहीं हटाये गये हैं। इनमें विमल भदौरिया और भरथना से विधायक सावित्री कठेरिया के बैनर पोष्टर शामिल हैं। इन बैनरों की फोटो लेने के उपरांत नगर पंचायत के ईओ संजय कुमार से संपर्क करके जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में दीवार पर बाल पेंटिंग की शिकायत मिली थी उसे तुरंत ही साफ कराने और इसके अलावा कहीं और भी अगर इस तरह के मामले सामने आते हैं तो वे इस पर सख्त कदम उठायेंगे उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत दीवारों पर किसी भी पार्टी का लिखा प्रचार हटवाया जायेगा। उन्होंने जिक्र किया और कहा कि इसके लिये नगर पंचायत पर अलग से फंड नहीं है फिर भी सारे इंतजाम कराये जा रहे हैं।

कुलदीप राजपूत ब्यूरो चीफ इटावा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here