उत्तर प्रदेश बहराइच के तहसील महसी क्षेत्र के गांव नकाही मे.कोटेदार कैशर जहां की अनियमितता का पर्दा फास हो गया आनलाइन सिकक्षायत पर जांच करने गये क्रमचारी को मिली अधिक खामियां गरीबों को कम खाद्यान्न देने की शिकायत मिली

0
147

उत्तर प्रदेश बहराइच के तहसील महसी क्षेत्र के गांव नकाही मे.कोटेदार कैशर जहां की अनियमितता का पर्दा फास हो गया आनलाइन सिकक्षायत पर जांच करने गये क्रमचारी को मिली अधिक खामियां गरीबों को कम खाद्यान्न देने की शिकायत मिली. शिकायत कर्ता ने बताया कि हम लोगों को सब दिन एक यूनिट पर चार. कि. के हिसाब से गल्ला दिया जाता रहा है. और अन्यतोदय कार्ड पर .तीस किलो अभी तक मिला है. आखिर यह कोटेदार किसके इसारे पर इतना बड़ा खेल खेल रहे है. इन लोगों पर किसकी मेहरबानी है.जो इनको किसी का डर नहीं है. जबकी जिलाधिकारी महोदय बार बार कह रहे हैं कि कम देने पर कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही की जायगी मगर यह आदेश ठंडे बस्ते में क्यों चला जाता हैं क्यों नहीं हो रही हैं कोटेदारों पर कार्यवाही. जिले भर मे कोटेदारों के खिलाफ खबरें चल रही हैं मगर बहराइच मे कुछ भी कोटेदारों के खिलाफ नहीं हो रहा है. आखिर कब तक यह खेल चलता रहेगा. अब देखना है कि जिले में बैठे जिम्मेदार अधिकारी क्या करते हैं इन कोटेदारों के खिलाफ या फीर मलाई कटाई जायगी कोटेदारों को.

यह मामला विकास खंण्ड महसी के गांव पंचायत नकाही का हैं

रिपोर्टर बाबू खान पत्रकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here