उत्तर प्रदेश बहराइच के बाबागंज में आयोजित हुआ दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता जिसमे कई राज्यों के पहलवान आये इहा पर और ।

0
161

उत्तर प्रदेश बहराइच के बाबागंज में आयोजित हुआ दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता जिसमे कई राज्यों के पहलवान आये इहा पर ।

महाराष्ट्र सहित कई राज्यों के पहलवानों ने आयोजित दंगल में दिखाया अपना दम खम

बहराइच के क़स्बा बाबागंज में दो दिवसीय दंगल का मंगलवार को आरंभ हुआ। जिसमें महाराष्ट्र,दिल्ली,नेपाल बहराइच समेत दूर-दराज के पहलवानों के दांवपेच देख रोमांचित हुए लोग। पहले दिन कई मुकाबले हुए जिसमें ग्यारह हजार रुपये इनाम का मुकाबला बराबरी पर रहा। क़स्बा बाबागंज में दो दिवसीय दंगल में कई राज्यों के पहलवानों ने भाग लिया। दूर-दराज से पहुंचे पहलवानों ने दमखम दिखाया। दंगल प्रतियोगिता आयोजित करने वाले ग्राम प्रधान हुआ प्रधान संघ के ब्लॉक नवाबगंज के अध्यक्ष आनंद पाठक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। केवल इन्हें मुख्य पटल पर लाने की आवश्यकता है। दंगल की शुरूआत अमित पहलवान दिल्ली व के सन्नी पहलवान नंदनी नगर गोण्डा के पहलवानों के बीच मुकाबला। दस मिनट चला यह मुकाबला बराबरी पर रहा। कुश्ती 11 हजार इनामी राशि की थी।विभिन्न इनामी राशि मुकाबले में बाबा रविशंकर अयोध्या, सतेंद्र गाजीपुर, पवन पहलवान हरियाणा, जावेद पहलवान दिल्ली विजेता रहे।
बाबागंज कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार मो०अकील ने भी पहलवानों को पुरस्कृत किया दंगल के रेफरी उत्तम पहलवान बहराइच रहे। इस दौरान युवा नेता शुभम पाठक,प्रधान किशुन सोनकर, पूर्व प्रधान इरशाद अली प्रधान मोहम्मद नसीम संतोष मिश्रा बांकेलाल नईम खान विशाल सिंह,विनोद गिरि सहित काफी संख्या में जनता जनार्दन मौजूद रहे।

नईम खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here