उत्तर प्रदेश बहराइच के महसी क्षेत्र में नकाही गांव के कोटेदार महिला कैसर जहाँ पर ग्रामीणों ने कम खाद्यान्न देने का आरोप लगाया था जिसकी जांच क्षेत्रीय पूर्ती निरीक्षक शम्भू कुमार ने आज गांव में पहुंच कर लोगो

0
280

बिकास खंण्ड महसी क्षेत्र के ग्राम पंचायत नकाही के कोटेदार की जांच करने पहुंचे क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक ।
उत्तर प्रदेश बहराइच के महसी क्षेत्र के नकाही गांव के कोटेदार महिला कैसर जहाँ पर ग्रामीणों ने कम खाद्यान्न देने का आरोप लगाया था जिसकी जांच क्षेत्रीय पूर्ती निरीक्षक शम्भू कुमार ने आज दिनांक 23/06/2021 को गांव में पहुंच कर लोगो से बात की ग्रामीणों ने बताया कि मेरे गांव का कोटेदार महिला हैं हम.लोगों को उसका पति रईस खान है जो कोटे.पर गल्ला मागने पर चार किलो देता है और पांच किलो मागने पर गाली। गलौज करता है यहां तक की कोटे की दुकान पर कई लोगों को मार भी चुका है जिसकी सिकायत थाने में भी किया गया है, गांव के मतलूब उर रहमान ने बताया कि हर यूनिट पर एक किलो कम राशन मिलता है. इसी तरह से गांव के. ही.इरशाद. काहनू बेगम. मु.तस्लीमा. जाबिर खान. चांद अली. मो.हनीफ. इब्राहिम. हाजरा. मोगरे. उर्मिला. पत्नी हकीमुद्दीन. मेराज पुत्र चांद अली. अब्दुल कादिर पुत्र निजामुद्दीन आदि लोगों ने अपना बयान दर्ज कराया है. कोटेदार की मनमानी काफी दिनों से चल रही थी गांव की गरीब जनता कोटेदार के गलत रवैये से त्रस्त थी जो आज पूरी हो गई हैं।

बाबू खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here