उत्तर प्रदेश बहराइच जिलाधिकारी शम्भु कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के अभिनव प्रयास व प्ररेणा से जनपद में गरीबों, असहायों, निराश्रितों एवं ज़रूरतमन्दों को उनकी आवश्यकता के अनुसार कपड़े उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद बहराइच द्वारा और।

0
236

उत्तर प्रदेश बहराइच जिलाधिकारी शम्भु कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के अभिनव प्रयास व प्ररेणा से जनपद में गरीबों, असहायों, निराश्रितों एवं ज़रूरतमन्दों को उनकी आवश्यकता के अनुसार कपड़े उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद बहराइच द्वारा नेकी की दीवार के उनवान से कार्यक्रम की शुरूआत की गयी हैऔर ।

गरीबों की ज़रूरत को पूरा करेगी ‘‘नेकी की दीवाटर’’

उत्तर प्रदेश बहराइच 23 दिसम्बर। जिलाधिकारी शम्भु कुमार व मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के अभिनव प्रयास व प्ररेणा से जनपद में गरीबों, असहायों, निराश्रितों एवं ज़रूरतमन्दों को उनकी आवश्यकता के अनुसार कपड़े उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद बहराइच द्वारा ‘‘नेकी की दीवार’’ के उनवान से कार्यक्रम की शुरूआत की गयी है। इस पहल के पीछे जिलाधिकारी की सोच यह है कि एक ऐसा स्थान निर्धारित कर दिया जाय जहाॅ पर लोग अपनी आवश्यकता से ईतर सामान कपड़ा, जूता इत्यादि सुरक्षित रख जायें और जो भी ज़रूरतमन्द लोग हैं किसी दानदाता के हाथों से प्राप्त करने की झिझक के बिना कपड़े जूते-चप्पल इत्यादि प्राप्त कर सकते हैं। नगर क्षेत्र में स्थापित की गयी नेकी की दीवार का सेन्ट्रल आईडिया यही है कि ‘‘जो आपके पास अधिक है यहाॅ छोड़ जायें, जो आपकी ज़रूरत है यहाॅ से ले जायें।
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी शम्भु के निर्देश पर नगर के पानी की टंकी चैराहा पर स्थापित की गयी नेकी की दीवार का जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना व अन्य अधिकारियों के साथ फीता काटकर शुभारम्भ किया तथा लगायी रैकों का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की है कि जो आपके पास अधिक है उसे यहाॅ छोड़ जायें ताकि अधिक से अधिक ज़रूरतमन्द लोगों की मदद हो सके। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आई.ए.एस., जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव, अधि.अधि. न.पा.परि. पवन केमार व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here