उत्तर प्रदेश बहराइच डीएम व एसएसपी ने एकीकृत कोविड कमाण्ड सेन्टर का किया निरीक्षण और ।

0
106

डीएम व एसएसपी ने एकीकृत कोविड कमाण्ड सेन्टर का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश बहराइच20 जनवरी। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी व मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के साथ बुधवार को देर रात शाम मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में स्थापित एकीकृत कोविड कमाण्ड सेन्टर का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ-साथ यहॉ से संचालित गतिविधियों का जायजा लिया। कोविड कमाण्ड सेन्टर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निगरानी समितियों से वार्ता कर टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करने की कार्यवाही टीकाकरण टीमों की गन्तव्य की ओर समय से रवानगी इत्यादि कार्य का जायज़ा लेते हुए पाया कि सेन्टर पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी भली प्रकार से अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। कोविड कमाण्ड सेन्टर में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा जनपद में 23 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता (टी.ई.टी.) परीक्षा को कोविड-19 के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल के साथ सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से मौजूद अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के सिंह ए.सी.एम.ओ. डॉ. योगिता जैन डॉ. अनिल कुमार सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

बाबा खान ब्यूरो चीफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here