उत्तर प्रदेश बहराइच थाना कैसरगंज के रमवापुर रघबीर सिंह निवासी दीनबंधु बर्मा पुत्र बिंदेश्वरी बर्मा द्वारा थाना स्थानीय वार डायल 112 को बताया गया कि मेरी पत्नी का आज सुबह अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर दिया गया है

0
378

जनपद बहराइच के थाना कैसरगंज में हुई महिला की हत्या का 72 घंटे के अंदर खुलासा अभियुक्त गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त तमंचा व खोखा कारतूस बरामद,

उत्तर प्रदेश बहराइच थाना कैसरगंज के रमवापुर रघबीर सिंह निवासी दीनबंधु बर्मा पुत्र बिंदेश्वरी बर्मा द्वारा थाना स्थानीय वार डायल 112 को बताया गया कि मेरी पत्नी का आज सुबह अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर दिया गया है उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर अभियोग संख्या 82 20 20 धारा 302 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही थी पुलिस अधीक्षक बहराइच डॉ विपिन कुमार मिश्रा अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अजय प्रताप व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज जंग बहादुर यादव द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम बनाकर घटना के जल्द खुलासे हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया अभियोग उपरोक्त में वादी द्वारा बताया गया था कि घटना के समय किसी को भी उसके घर में आते जाते नहीं देखा गया है प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज संजय सिंह द्वारा घटना के पारसी सुराग रसी के क्रम में ग्राम रमवापुर रघुवीर सिंह पहुंचकर अभियोग के वादी से गहनता से पूछताछ किया गया तो वादी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया गया कि साहब दिनांक 24 02 20 20 को सुबह मेरी पत्नी अंजनी मेरे टीन शेड वाले घर में बेड पर लेटी थी मै मच्छर दानी हटाकर बैठ गया तो देखा कि तकिया के पास एक तमन्चा रखा है साहब वह तमन्चा मेरे पिता जी अपने जीवन काल मे कही से लाये थे एकान्त मे गांव के किनारे घर होने के कारण सुरक्षा के लिए रखते थे वह तमन्चा हमारे बेड पर बिस्तर के नीचे रखा था मैंने जैसे ही उस तमन्चे को उठाया तो एकाएक फायर हो गया और गोली बेड पर लेटी पत्नी के मुह व चेहरे पर लगी मौके पर मेरी पत्नी मर गई मै कमरे से तमन्चा लेकर ले कर घर के पीछे गया पीछे रखें पुवाल मे छिपा दिया उसके थोड़ी देर बाद पुलिस आ गई पुलिस के जाने के बाद शाम को हल्का अंधेरा होने पर मैंने उसे पुवाल से निकल कर गांव में देवेन्द्र बर्मा के मकान के उत्तर में स्थित तालाब में ले जाकर फेंक दिया हूं मै उस स्थान को दिखा सकता हूँ जिस पर प्रभारी निरीक्षक मय टीम द्वारा गांव के तालाब पर आकर उक्त घटना में प्रयुक्त तमंचे की बरामदगी हेतु तमंचा फेंके जाने वाले स्थान पर तालाब में गोताखोरों के सहयोग से घटना में प्रयुक्त आला खत्म को अभियुक्त के निशानदेही पर बरामद किया गया उक्त बरामदगी के आधार पर प्रकाश में आए अभियुक्त दीनबंधु का यह कृत्य अब तक के संकलित साक्ष्य से धारा 304 आईपीसी की परिधि में आ रहा है अतः मुकदमा अपराध संख्या 82 20 20 धारा 302 भा द वि का अपराध ना पा कर 304 धारावी का अपराध पाया गया तथा निषिद्ध हथियार रखनाएवं उसका अवैध प्रयोजन करना धारा 25 27 आयुध अधिनियम की परिधि में आ रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
दीनबंधु वर्मा पुत्र बिंदेश्वरी वर्मा सकिन रमवापुर रघुवीर सिंह थाना कैसरगंज जनपद बहराइच
आपराधिक इतिहास
मुकदमा अपराध संख्या 82 20 20 धारा 304 आईपीसी 2 मुकदमा अपराध संख्या 8 20 20 धारा 25 27 A एक्ट बरामद आला कातिल का विवरण एक आदत तमंचा मैं खोखा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तारी टीम
एस एच ओ संजय कुमार सिंह थाना केसरगंज बहराइच.2. उपनिरीक्षक अंजनी कुमार राय थाना कैसरगंज जनपद बहराइच
3. उप निरीक्षक रविंद्र सिंह थाना केसरगंज बहराइच.4. उपनिरीक्षक सतीश कुमार थाना केसरगंज बहराइच 5. उप निरीक्षक पवन कुमार गिरी थाना कैसरगंज बहराइच 6. उपनिरीक्षक अनुज त्रिपाठी थाना केसरगंज बहराइच.7 कांस्टेबल अमरजीत थाना कैसरगंज बहराइच 8. कांस्टेबल अमर सिंह थाना केसरगंज बहराइच 9. कांस्टेबल रामपाल थाना कैसरगंज बहराइच।

बाबू खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here