उत्तर प्रदेश बहराइच नानपारा विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत हथिया बोझी की आंगनबाड़ी मे कार्यरत सहायका रेखा वर्मा ने प्रधान बंशीधर व कोटेदार मुनीजर वर्मा की मौजूदगी में ड्राई फूड राशन का वितरण किया गया 49 गर्भवती व धात्री महिलाओं को ड्राई फ्रूट राशन का वितरण किया गया और ।

0
189

उच्च प्राथमिक विद्यालय पटना में ड्राई फ्रूट राशन का हुआ वितरण

उत्तर प्रदेश बहराइच नानपारा विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत हथिया बोझी की आंगनबाड़ी मे कार्यरत सहायका रेखा वर्मा ने प्रधान बंशीधर व कोटेदार मुनीजर वर्मा की मौजूदगी में ड्राई फूड राशन का वितरण किया गया 49 गर्भवती व धात्री महिलाओं को ड्राई फ्रूट राशन का वितरण किया गया जिसने 3 से 6 वर्ष के 28बच्चों को 7माहसे 2 वर्ष के 62बच्चो को कुपोषित 4बच्चो को व2किशोरियो को भी सामग्री का वितरण किया गया। प्रधान बंशीधर ने बताया कि हमारे यहां जो ड्राई फ्रूट राशन का उठान होता है उसमें लाभार्थी की संख्या ज्यादा है और उठान केवल 49 गर्भवती व धात्री महिलाओं का होता है और लाभार्थी की संख्या ज्यादा होती है इसलिए अकसर विवाद उत्पन्न होता रहता है और बाकी लोगों को इसका लाभ नहीं मिलत मैं निगरानी समिति के अध्यक्ष होने के कारण आज प्राथमिक विद्यालय पटना में अपनी मौजूदगी में ड्राई फूड राशन का वितरण करवा रहा हूं लाभार्थियों में महिला, पूजा ,सुनीता, ननकी प्रीता, सलमा, कलीममुन, निशा, रूबी , शबाना ,सलमा ,व धात्री गर्भवती महिलाओं को राशन वितरण कराया गया।

नईम खान
उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here