उत्तर प्रदेश बहराइच नेपाल वाडर से एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने एक करोड़ की चरस के साथ दो नेपाली तस्करों को किया गिरफ्तार यह क्यों नहीं रुक रही तस्करी जिसका कारण है भ्रष्टाचार जिन्दा बाद ।।

0
178

एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने एक करोड़ की चरस के साथ दो नेपाली तस्करों को किया गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश बहराइच जनपद के भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी चरम पर है नेपाल से चरस व अन्य विभिन्न प्रकार के विदेशी सामान तथा भारतीय क्षेत्र से स्मैक आदि नशीली पदार्थों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। इसी क्रम में थाना रुपईडीहा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने 3 किलो 400 ग्राम चरस के साथ दो नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई चरस की अंतर्राष्ट्रीय कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।
उक्त जानकारी देते हुए नवागंतुक थाना प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार की मध्य रात पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम भारत नेपाल सीमा के स्तंभ संख्या 653 के पास गश्त कर रहे थे तभी नेपाल की ओर से दो लोग आते दिखाई दिए जिन्हें रोककर जब उनकी तलाशी ली गई तो दोनों के पास 3 किलो 400 ग्राम चरस बरामद हुई। पकडे गए तस्करों की पहचान संगम पुत्र शंकर सुनार व रिजवान पुत्र झाड़ूले पठान निवासीगण इंदर गांव थाना जीप्रका जिला बांके राष्ट्र नेपाल के रूप में हुई है पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक रुदल बहादुर सिंह,हेड कांस्टेबल वकील सिंह,कांस्टेबल विरेन्द्र कुमार गुप्ता व एसएसबी टीम के एएसआई विनोद सिंह,मुख्य आरक्षी दीवान सिंह,आरक्षी गंगाराम पासवान आदि लोग शामिल रहे।।

जो तस्करी कि बात है तो यह क्यो बंद नही हो रही है इसका कारण है सीमावर्ती सिविल पुलिस जो तस्करो से साठगांठ रखते है जीस का जीता जागता उधारण है शिवपुरा पुलिस चौक पर तैनात है विरेन्द्र सिंह गहलौत और थाना इन्चार्ज और कुछ पुलिसकर्मियों के चलते कई बार समाचार पत्रों में एवं चैनलो पर खबरे प्रकाशन हुई और विरेन्द्र सिंह गहलौत के नाम से कई लिखित शिकायतें की गयी है जिलेस्तर से लेकर लखनऊ तक  पर कुछ भी नहीं हुआ है तो आखिर किस की से व संरक्षण है जो कई शिकायतें होने के बाद भी कुछ नहीं हुआ जो रंगैहाथो बसुली करते हुए बर्दी में उगावनी करते हुए बीडिओ बायरल भी हुआ और फिर भी कुछ नही हुआ है ए है अंंधा कानून जो कानून को ताखपर रखकर  तस्करों को बड़ाबा दे रहे है जिसके बदले क्या ऊपर तक रिस्वत का रुपया जाता है उसके चलते इन पुलिस कर्मियों का कुछ भी नहीं हुआ है आज दिन तक तो ए है जीता जागता उदाहरण भ्रष्टाचार का ।।

नईम खान
उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here