उत्तर प्रदेश बहराइच पुलिस अधीक्षक जनपद ब सुजाता सिंह द्वारा अपराध व अपराधियो कि रोक थाम के विरुद्ध तस्करी के क्रम मे चलाये जा रहे मुहीम में ।

0
101
  • 134ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार बहराइच उत्तर प्रदेश

रुपईडीहा बहराइच पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच सुजाता सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो के रोक थाम विरुद्ध तस्करी के क्रम मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में श्री अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री अशोक कुमार व श्री क्षेत्राधिकारी नानपारा श्री जंग बहादुर यादव के निर्देशन में थानाध्यक्ष रूपईडीहा श्री अभय सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम 02.08.2021 को वरि0 उप निरीक्षक श्री रुदल बहादुर सिंह मय पुलिस बल व एसएसबी बल के सयुक्त टीम के देखभाल क्षेत्र , रात्रि गस्त , तलाश संदिध व्यक्ति वस्तु के दौरान के घासीयारन मोहल्ला आम की बाग कस्बा रूपईडीहा के पास से अभि0 1. अनीश पुत्र रसीद निवासी घासीयारन मोहल्ला थाना रूपईडीहा बहराइच को समय 23.45 बजे रात्रि में 134 ग्राम स्मैक(कीमत लगभग1करोड़ चौतीस लाख) के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में मु0अ0स0 236/2021 धारा 8/21 एन0डी0 पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर माननीय न्यायालय सदर रवाना किया गया ।
अभियुक्त का नाम पता
1. अनीश पुत्र रसीद निवासी घासीयारन मोहल्ला थाना रूपईडीहा बहराइच
गिरफ्तारी करने वाली टीम का नाम
1.वरि0 उप निरीक्षक श्री रुदल बहादुर सिंह थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच ।2. का0 वीरेंद्र कुमार गुप्ता थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच । 3. का0 प्रमोद वर्मा थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच । 4.कांस्टेबल अशोक तिवारी थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच
*एसएसबी बल का विवरण* 1. Asi श्रदीप सिंह भाटी ।
2. का0 प्रवीण डोगारी। 3. का0 रमेश 42 वाहिनी डी कंपनी एसएसबी रूपईडीहा जनपद बहराइच

शाहनवाज खान
ब्यूरो चीफ बहराइच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here