उत्तर प्रदेश बहराइच में जिला स्तरीय पुनरीक्षा जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न और ।

0
250

जिला स्तरीय पुनरीक्षा/जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

उत्तर प्रदेश बहराइच 26 दिसम्बर। बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैकों की जिला स्तरीय पुनरीक्षा/जिला सलाहकार समिति की त्रैमासिक बैठक में जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने बैंक प्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में बैकों की अहम भूमिका है। नीति आयोग द्वारा आकांक्षात्मक जनपदांे के लिए निर्धारित वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास सूचकांक में बैंक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर डीएम ने नाबार्ड द्वारा वर्ष 2021-22 के लिये बहराइच जिले के लिये प्रस्तावित रू. 3197.13 करोड़ की ऋण योजना का विमोचन भी किया।
जिलाधिकारी श्री कुमार ने एनआरएलएम एवं सरकार द्वारा प्रायोजित अन्य रोज़गारपरक योजनाओं एवं कार्यक्रमों में बैंकों द्वारा दिखाई गई धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि सकारात्मक सोच के साथ ऋण से सम्बन्धित पत्रावलियों का अधिक से अधिक निस्तारण करायें। श्री कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी रोज़गारपरक योजनाओं का उद्देश्य यही है कि अधिक से अधिक बेरोज़गार लोगों को स्वावलम्बी बनाया जाये। इसलिए सभी बैंक अधिकारी सकारात्मक सोच तथा बेरोज़गारों के हित के दृष्टिगत ऋण पत्रावलियों को समय से निस्तारित करें, किसी भी मामले को अनावश्यक रूप से लम्बित न रखा जाये। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि त्रैमासिक बैठक से पूर्व बैंकों के जिला समन्वयक के साथ विभाग द्वारा प्रेषित ऋण पत्रावलियों के अद्यतन प्रगति के सम्बन्ध में आवश्यक विचार-विमर्श कर लिया जाय।
बैठक के दौरान किसान क्रेडिट कार्ड, पी.एम.ई.जी.पी., ओ.डी.ओ.पी., एम.जी.एस.आर.वाई., प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना, एस.सी.पी.मुख्यमंत्री युवा स्वारोज़गार योजना, क्रेडिट लिंकेज सहित अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर चर्चा कर सम्बन्धित अधिकारियों एवं बैंक प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक से अनुपस्थित रहने वाले बैंक प्रतिनिधियों के प्रति कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने एल.डी.एम. को निर्देश दिया कि सम्बन्धित को नोटिस जारी की जाय। बैठक का संचालन लीड बैंक प्रबन्धक अमित गौरव ने किया। इस अवसर पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारी व बैंक प्रतिनिधि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here