उत्तर प्रदेश बहराइच में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए नियुक्त किये गये जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को केडीसी में प्रशिक्षण प्रदान किया गया और ।

0
233

के.डी.सी. सभागार में प्रशिक्षित किये गये जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट

उत्तर प्रदेश बहराइच 13 अप्रैल। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए नियुक्त किये गये जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को केडीसी में प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा विगत दिवस ज़ोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा किये गये क्षेत्र भ्रमण की रिपोर्ट की भी समीक्षा की गयी। मजिस्ट्रेटों द्वारा किये गये क्षेत्र भ्रमण से सम्बन्धित आख्या की समीक्षा के दौरान मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं, रूट चार्ट, भौगोलिक स्थिति, आवागमन के रास्तों, संवेदनशीलता इत्यादि के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में ज़ोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी जिम्मेदार और अनुभवी अधिकारियों को ज़ोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। सभी का उत्तरदायित्व होगा कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन कराते हुए मतदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पादित करायें।
मतदान के पश्चात यह सुनिश्चित करना सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी होगी कि सभी मतदान पार्टिया पुलिस फोर्स के साथ अपने गन्तव्य स्थल के लिए रवाना हो गयी हैं। इस बात की अच्छी तरह से पुष्टि कर लेने के उपरान्त ही सेक्टर मजिस्ट्रेट अपना कार्य क्षेत्र छोड़ेंगे। मतदान के दिन मतदान केन्द्र के आस-पास अनावश्यक भीड़ न एकत्र होने देने के लिए भी सेक्टर मजिस्ट्रेट जिम्मेदार होंगे। सभी मजिस्ट्रेट इस आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन जैसी बातों और घटनाओं पर सतर्क दृष्टि रखेंगे और अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे। श्री कुमार सभी आफिसर्स को सुझाव दिया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का भली प्रकार से अध्ययन कर लें, इससे उन्हें अपने पदेन उत्तरदायित्वों के निर्वहन में आसानी होगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, एडीएम जयचन्द्र पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल आईएएस, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, पीडीडीआरडीए अनिल कुमार सिंह, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. चन्द्र कुमार वर्मा, प्रिंसिपल आईटीआई प्रदीप अग्निहोत्री, सहायक निर्वाचन अधिकारी (पं) देवेन्द्र कुमार व अन्य सम्बन्धित अधिकारी व जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here