उत्तर प्रदेश बहराइच में प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने जिले के अधिकारियों के साथ की बैठक निगरानी समितियों को सक्रिय किये जाने के दिये निर्देश और ।

0
182

प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने जिले के अधिकारियों के साथ की बैठक
निगरानी समितियों को सक्रिय किये जाने के दिये निर्देश

उत्तर प्रदेश बहराइच 24 मई। कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों के उपचार, संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के दृष्टिगत कोविड प्रबन्धन के सम्बन्ध में की गयी व्यवस्थाओ का जायज़ा लेने के उद्देश्य से मा. मंत्री, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच अनिल राजभर ने विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, महसी के सुरेश्वर सिंह व बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने, नियंत्रण, बचाव तथा संक्रमित व्यक्तियों के उपचार के लिए किये जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की।
प्रभारी मंत्री श्री राजभर ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों पर पैरा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए शासन की मंशा के अनुरूप कोविड संक्रमित व्यक्तियों को अनुमन्य स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी जायें। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति उदासीन व लापरवाह चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाय।
प्रभारी मंत्री श्री राजभर ने सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि जनपद के समस्त कोविड चिकित्सालयों में चिकित्सकों तथा चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता, मरीजों के भोजन की व्यवस्था एवं चिकित्सालयों में स्वच्छता का प्रभावी पर्यवेक्षण भी सुनिश्चित करें। जाॅच की संख्या को बढ़ाया जाय तथा इस बात का प्रयास किया जाय कि जाॅच रिपोर्ट भी समय से प्राप्त हो जाय। श्री राजभर ने निर्देश दिया कि निगरानी समिति के माध्यम से संचालित होने वाली गतिविधियों तथा कोरोना कफर्यू के दृष्टिगत ज़रूरतमन्द परिवारों को निःशुल्क राशन वितरण की जानकारी भी जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध करायी जाय।
प्रभारी मंत्री श्री राजभर ने निर्देश दिया कि कोविड संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिले में गठित निगरानी समितियों एवं रैपिड रिस्पाॅन्स टीमों को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि कोविड संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए गठित सभी प्रकार की समितियों की गतिविधियों के सघन पर्यवेक्षण की भी प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में गठित सभी निगरानी समितियाॅ अनिवार्य रूप से डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग सुनिश्चित करें तथा सभी टीमों के पास मानक के अनुसार पर्याप्त मेडिकल किट भी उपलब्ध रहे।
प्रभारी मंत्री श्री राजभर ने यह भी निर्देश दिया कि निगरानी समितियाॅ प्रत्येक लक्षणयुक्त एवं संदिग्ध व्यक्तियों को मेडिकल किट उपलब्ध कराते हुए उनके नाम व मोबाइल नम्बर सम्बन्धित अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि निगरानी समिति की जाॅच में लक्षणयुक्त एवं संदिग्ध पाये गये व्यक्तियों का रैपिड रिस्पाॅन्स टीम 24 घण्टे के अन्दर टेस्ट सुनिश्चित कराए। प्रभारी मंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के माध्यम से होम आइसोलेशन/क्वारंटीन सेन्टर में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य की जानकारी भी प्राप्त की जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सम्पूर्ण जनपद के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, सेनिटाइजेशन तथा फागिंग की व्यवस्था हेतु माकूल बन्दोबस्त भी किये जाएं। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि कोविड-19 के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल के पालन हेतु जनजागरूकता अभियान चलाया जाय तथा वैक्सीनेशन हेतु लोगों को प्रेरित भी किया जाय।
इस अवसर पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ. अनिल के. साहनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

बाबू खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here