उत्तर प्रदेश बहराइच में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के दिशा निर्देश के अनुसार प्रत्येक जनपद में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के क्रम में आज को जनपद बहराइच के विकासखंड तेजवापुर बहुत सारे बृक्षारोपण किया गया है और ।

0
327

उत्तर प्रदेश बहराइच

प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी निर्देशानुसार प्रत्येक जनपद में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के क्रम में आज दिनांक 04-07-2021 को जनपद बहराइच के विकासखंड तेजवापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कटहा में 9 एकड़(3.60 हेक्टेयर) वृक्षारोपण के लिए चिंहित भूमि में
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत निर्मित चहलारी नरेश राजा बलभद्र सिंह स्मृति उद्यान में 9,23000 की अनुमानित लागत तथा 2850 मानव कार्य दिवस में बनकर तैयार उद्यान क्षेत्र में 9000 पेड़ों को लगाने का लक्ष्य रखा गया जिसमें आज खैर 400, शीशम 1000 , जामुन 1500, केसिया 500 कंजी 500 अर्जुन 1500 पेड़ लगाये गये ।
विधायक महसी माननीय सुरेश्वर सिंह जी के द्वारा वीर शिरोमणि चहलारी नरेश राज बलभद्र सिंह उद्यान का उद्घाटन फीता काटकर किया गया
विधायक महसी ने भूमि व प्रकृति का पूजन हवन कर प्रकृति से वृक्ष मानव जीवन के लिए लाभकारी हो ऐसी कामना करते हुए ऑक्सीजन के संवाहक पीपल एंव बरगद के पौधे को रोपित किया
साथ ही संगठन के पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं से वृक्षारोपण करवा कर पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षों के संवर्धन की शपथ दिलाई एक वृक्ष 10 पुत्र बराबर
वृक्षारोपण कार्यक्रम में विधायक महसी द्वारा कार्यकर्ताओं एंव उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा गया कि एक वृक्ष 10 पुत्रों के बराबर होता है प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम से कम 10 वृक्ष जरूर लगाने चाहिए आधुनिक युग में व्यक्ति नाना प्रकार के रोगों से ग्रसित है इसका सिर्फ और सिर्फ एक ही कारण है कि व्यक्ति का मन प्रकृति से विमुख हो गया वृक्ष हमारे जीवन के मूल हैं जिस तरह जल के बिना जीवन की परिकल्पना असंभव है उसी प्रकार वृक्षों के बिना मानव जीवन सुरक्षित नहीं है।
कार्यक्रम में विधानसभा महसी विधायक माननीय श्री सुरेश्वर सिंह जी, भाजपा जिला प्रतिनिधि श्री अखंड प्रताप सिंह उर्फ गोलू भैया,श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, संरक्षक श्री एलटी बाबू जी, भाजपा मंडल अध्यक्ष तेजवापुर शशीकांत त्रिपाठी,ब्लॉक प्रमुख पद प्रत्याशी प्रतिनिधि रमाकर पांडे, तहसीलदार महसी राजेश वर्मा,नायब तहसीलदार महसी प्रदुम्न मिश्रा,प्रकाश चंद्र द्विवेदी प्रधान तजवापुर सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्तागण, मीडिया बंधु एंव पुलिस बल व राजस्व महकमा मौजूद रहा।

रिपोर्टर बाबू खान ब्यूरो चीफ ललित अपराध लाइव न्यूज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here