उत्तर प्रदेश बहराइच में पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा उपेन्द्र अग्रवाल द्वारा जनपद बहराइच वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के दृष्टिगत थाना रामगांव व थाना पयागपुर का निरीक्षण और ।

0
135

पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा उपेन्द्र अग्रवाल द्वारा जनपद बहराइच वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के दृष्टिगत थाना रामगांव व थाना पयागपुर का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश बहराइच
पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा उपेन्द्र अग्रवाल द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी के साथ थाना रामगांव व थाना पयागपुर का निरीक्षण करते हुए थाना परिसर बैरक, मेस व आवासीय भवनों में साफ सफाई की जांच की गयी। कार्यालय में रखे अभिलेखों अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर , त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, हत्या से सम्बन्धित रजिस्टर व बीट सूचना रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया गया तथा उक्त अभिलेखों को अद्यावधिक करने एवं उचित रख रखाव हेतु निर्देशित किया गया। जनसुनवाई से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा की गयी। महिला हेल्प डेस्क की शिकायतों के संबंध में निस्तारण की समीक्षा करते हुए थाने द्वारा उनकी शिकायतों पर कृत्य कार्यवाही की जांच की गयी।थाने पर वाहन चोरी के मुकदमों से संबंधित विवेचकों की विवेचनाओं की प्रगति एवं समीक्षा की गयी । बीट पुलिसिंग प्रणाली सिस्टम को और अधिक सशक्त बनाने एवं इसके माध्यम से जनसमस्याओं के समाधान हेतु निर्देशित किया गया तथा बीट पुलिस कर्मियों के कार्यो की समीक्षा की गयी और समय से बीट सूचना अंकित कराने हेतु निर्देशित किया गया ।
थाने के मालखाने में रखे बलवा ड्रिल से सम्बन्धित उपकरणों की साफ सफाई करा कर रखने हेतु निर्देशित किया गया ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका तत्काल उपयोग किया जा सके एंव लावारिश वाहन /माल की सूची बनाकर नीलामी की प्रक्रिया के प्रस्ताव को प्रस्तुत कर निस्तारण कराने हेतु निर्देश दिये गये। सभी पुलिस कर्मियों को मानक के अनुसार वर्दी धारण करने तथा टर्नआउट उच्च कोटि का रखने के लिए निर्देशित किया गया ।

बाबू खान पत्रकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here