उत्तर प्रदेश बहराइच में बाइक चोरी कर ले जाते समय नेपाली वाहन चोर को पकड़ कर कस्बा वासियों ने किया पुलिस के हवाले ।

0
408

बाइक चोरी कर ले जाते समय नेपाली वाहन चोर को पकड़ कर कस्बा वासियों ने किया पुलिस के हवाले ।

बहराइच
आदर्श थाना रुपईडीहा पुलिस के कारनामो की चर्चा हर एक कि ज़ुबान पर बयान हो रहीं हैं कि 112 नम्बर चार पहिया पुलिस एक बाइक चोर को वाहन में कुछ दूर ले जाती हैं औऱ फिर उससे मोबाइल लेकर छोड़ देती है। जिसका जीता जगाता उदाहरण 26 फरवरी को आज सुबह उस समय देखने को मिला जब बाइक चोर को रुपईडीहा कस्बा वासियों ने पकड़ कर 112 नम्बर जनता सुरक्षा वाहन पर तैनात पुलिस कर्मियों को सौप दिया। लेकिन पुलिस ने चोर से क़ीमती मोबाईल लेकर भगा दिया। चोर पुनः रुपईडीहा कस्बे मे आकर वाहन स्वामी को देख लेने की धमकी देकर दुबारा स्टेशन रोड होता हुआ जा रहा था ।लेकिन भगाते समय पुनः उसे कस्बा वासियों ने पकड़ कर उसकी पिटाई की और उसके सिर के कुछ बाल बनवा दिया। फिर उसी 112 नम्बर सुरक्षा वाहन पुलिस को फोन कर बुलाया ।और चोर को सौपते हुए कहा गया कि अगर आप ने इस बार इस चोर को छोड़ा तो पुलिस अधीक्षक साहब से शिकायत की जायेगी । इसी के मद्देनजर व जानता के रोष को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने नेपाली वाहन चोर पर कार्यवाही करते हुए वाहन स्वामी मोमिन राजा पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी जमा मस्जिद रुपईडीहा की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए वाहन नं0 यूपी0 32 एच0एफ0 3791 का घर पर खडी थी। जिसका लाक तोड कर चोरी करके ले जाते समय मोमिन रजा व उनके साथियो द्वारा आज समय करीब 05.30 बजे सुबह पकड कर रुपईडीहा पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इस सम्बंध मे पुलिस ने मु0अ0सं0 75/2020 धारा 379/511 भादवि0 पंजीकृत कर अभियुक्त आलमीन भाट पुत्र युनुस खा भाट निवासी जैसपुर मजार के पास वार्ड नं0 02 थाना सीमा प्रहरी जिला बांके राष्ट्र नेपाल को जेल भेज दिया।

नईम खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here