उत्तर प्रदेश बहराइच में यातायात माह नवम्बर 2021 के अन्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक बहराइच के आदेशानुसार यातायात प्रभारी मय हमराही नगर क्षेत्र के पानी टंकी डिगिहा तिराहा व के0डी0सी0 तिराहा पर आटो और ई0रिक्शा को रोककर चालकों को यातायात नियमों व संकेतों की जानकारी दी गयी तथा सदैव सड़क के किनारे रोककर ही सवारी उतारने तथा बैठाने हेतु हिदायत किया गया व यातायात नियमों सम्बन्धी पंपलेट वितरित किये गये और ।

0
216

उत्तर प्रदेश बहराइच 07.11.2021 को यातायात माह नवम्बर 2021 के अन्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक बहराइच के आदेशानुसार यातायात प्रभारी मय हमराही नगर क्षेत्र के पानी टंकी, डिगिहा तिराहा व के0डी0सी0 तिराहा पर आटो और ई0रिक्शा को रोककर चालकों को यातायात नियमों व संकेतों की जानकारी दी गयी तथा सदैव सड़क के किनारे रोककर ही सवारी उतारने तथा बैठाने हेतु हिदायत किया गया व यातायात नियमों सम्बन्धी पंपलेट वितरित किया गया तथा ट्रैक्टर-ट्राली, टैम्पो, मैक्स आदि वाहनों को रोककर रिफ्लेक्टर टेप लगाया गया । इसके अतिरिक्त कुल 10 वाहनों से 8000/- रु0 का आनलाइन चालान भी किया गया व 02 तेज आवाज करने वाले साइलेंसर को बुलेट मोटरसाइकिल से निकलवा कर यातायात शाखा में जमा कराया गया l

ब्यूरो रिपोर्ट बाबू खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here