उत्तर प्रदेश बहराइच में राजकीय आई.टी.आई. परिसर में आयोजित हुआ वृहद रोज़गार मेला 743 बेरोज़गार युवक-युवतियों को मिले नियुक्ति पत्र और ।

0
229

उत्तर प्रदेश बहराइच में राजकीय आई.टी.आई. परिसर में आयोजित हुआ वृहद रोज़गार मेला 743 बेरोज़गार युवक-युवतियों को मिले नियुक्ति पत्र और ।

राजकीय आई.टी.आई. परिसर में आयोजित हुआ वृहद रोज़गार मेला 
743 बेरोज़गार युवक-युवतियों को मिले नियुक्ति पत्र


उत्तर प्रदेश बहराइच 18 जनवरी। जिला सेवा योजन कार्यालय, राजकीय आई.टी.आई. एवं उ.प्र. कौशल विकास मिशन बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय आई.टी.आई. परिसर बहराइच में आयोजित वृहद रोज़गार मेले का सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर रोज़गार मेले का शुभारम्भ किया गया। वृहद रोज़गार मेले में लगभग 20 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेले में 1835 अभ्यर्थियों का पंजीकरण कर 743 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
वृहद रोज़गार मेला के अवसर पर सांसद बहराइच, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व सीडीओ ने अन्य अतिथियों के साथ विभिन्न कम्पनियों द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र, कौशल विकास मिशन अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त युवक-युवतियों एवं उद्यमिता विकास संस्थान, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र, मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योजना के 02 लाभार्थियों को क्रमशः बेकरी हेतु रू. 15 लाख व फर्नीचर व्यवसाय हेतु रू. 03 लाख तथा ओ.डी.ओ.पी. के 01 लाभार्थी को फूड प्रोसेसिंग यूनिट के लिए रू. 05 लाख का प्रतीक चेक प्रदान किया गया।
रोज़गार मेले को सम्बोधित करते हुए सांसद बहराइच ने कहा कि युवाओं एवं प्रतिभाओं का देश है। सांसद श्री गोंड ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही है। आज देश के युवा कौशल विकास मिशन जैसी योजनाओं के सहारे दक्ष होकर अपना नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना के विरूद्ध निर्णायक जंग का ऐलान हो गया है। सम्पूर्ण देश में 16 जनवरी से टीकाकरण का अभियान प्रारम्भ हो गया है। इस बात के लिए डब्लू.एच.ओ. भी देश का प्रशंसा कर रहा है। उन्होंने टीकाकरण को लेकर लोगों का अफवाहों से सावधान रहने की अपील की।
जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कहा कि कौशल विकास जैसी योजनाओं के सहारे आज देश के युवा अपनी दक्षता और कौशल के बलबूते रोज़गार प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार अधिक से अधिक लोगों को रोज़गार व प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। श्री कुमार ने प्रशिक्षण संस्थानों को निर्देश दिया कि स्थानीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण का रोड मैप तैयार करें।
कार्यक्रम को समबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने कहा कि ऐसे आयोजन बेरोज़गार युवाओं के लिए संजीवनी समान हैं। यहाॅ पर हाईस्कूल उत्तीर्ण लोगों के लिए भी रोज़गार के अवसर है। उन्होंने प्रतिभागी युवक-युवतियों को शुभकामनाएं देते हुए नियोक्ता कम्पनियों के प्रतिनिधियों का आहवान किया कि बालिकाओं को भी वरियता प्रदान की जाय।
मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के लिए संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए आर्थिक स्वावलाम्बन अतिआवश्यक है। जिसके लिए ऐसे आयोजन बहुत ज़रूरी हैं। सीडीओ ने युवाओं को रोज़गार प्रदान करने के लिए प्रतिभागी कम्पनियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। विधायक पयागपुर के प्रतिनिधि निंशक त्रिपाठी ने भी युवाओं के स्वावलम्बन के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला।
संयुक्त निदेशक देवीपाटन मण्डल योगेन्द्र सिंह ने वृहद रोज़गार में आने वाली कम्पनियों व अभ्यर्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि उनका प्रयास है कि अधिक से अधिक बेराज़गार युवक युवतियों को रोज़गार के अवसर प्राप्त हों। इण्डियन बैंक क्षेत्रीय महाप्रबन्धक रवीन्द्र सिंह ने कहाकि उनका बैंक सामाजिक सरोकारों के कार्यक्रम में बैंक अपनी भूमिका का निर्वहन करता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन भाल चन्द्र त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, प्रधानाचार्य आईटीआई प्रदीप अग्निहोत्री, जिला सेवा योजन अधिकारी संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी, उद्यमी बृज मोहन मातनहेलिया, कुल भूषण अरोड़ा, अशोक मातनहेलिया, विजय केड़िया व राजेश केडिया सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

बाबू खान पत्रकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here