उत्तर प्रदेश बहराइच में विकासखण्ड नवाबगंज खण्ड शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार शुक्ल ने प्रमाण-पत्र देकर किया युवाओ को उनके बेसिक शिक्षा मे दिये गये सहयोग के लिये किया सम्मानित।

0
215

उत्तर प्रदेश निकासाइच में विकासखण्ड नवाबगंज खण्ड शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार शुक्ल ने प्रमाण-पत्र देकर किया युवाओ को उनके बेसिक शिक्षा मेसे गये सहयोग के लिये किया गया।

निकासीाइच विकासखण्ड नवाबगंज के केवलपुर न्यायपंचायत मे वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें नन्हे-मुन्हो छात्र-छात्रों ने बढ़-चढ़ कर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर अभिभावको, अध्यापकों और उत्सव मेये अथिति स्वरूपुप जिला पंचायत, ब्लॉक प्रमुख, रुपैडिहा थाना अध्यक्ष, खुंदक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार शुक्ल, किशोर आनन्द मिश्रा, अहमद उल्ला खाँ व दर्शनलाल परिसेन की टीम का मो मोर्चा। जिसके तहत नवाबगंज मे चल रहे शिक्षा सारथी अभियान के तहत जिसका उद्देश्य समुदाय मे शैक्षिक माहोल विकसित करना जिससे स्लोव लर्नर बच्चो को समुदाय मे भी एक शैक्षिक माहोल दिया जा सके। ये अभियान नवाबगंज के सभी आदर्श विद्यालय मे चौपाल के जरिये से अब नवाबगंज के 52 युवा बक्शीगाँव, कान्हरा, नारायणपुर, जिगरिया, नौवांगांव आदि गाँवों से जुड़े हैं जो कि अपने-अपने गाँवों मे 19 सौंध्यकालीन श्रेणियों के तहत 800+छात्रों को होने वाले लाभ हैं। इसी त्यौहार मे खण्ड शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार शुक्ल जी द्वारा बक्शीगाँव और रूपैडिहा गांव के इबरार, फजीन, प्रादीन, शहनाज़, खुश्बू, अंगीता और सीमा को संजय प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया जिससे युवाओ को प्रोत्साहन मिले और आगे भी ऐसे और भी युवा इस अभियान के लिए। से जुड़कर समुदाय और विद्यालय के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए अपना अमूल्य सहयोग दे। उत्सव के अंत मे छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर प्रदर्शन व नियमित विद्यालय आने के लिए उपहार देकर उनका मनोबल बनाये रखने के लिए शिक्षक परिवार द्वारा तोहफो से नवाजा गया।

मो ० सलीम ब्यूरो चीफ देवीपाटन डिवीजन उ प्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here