उत्तर प्रदेश बहराइच में शुक्रवार को देर रात जिला प्रशासन की ओर से ज़रूरतमन्दों को वितरित किये गये कम्बल अधिकारियों की टीम ने रैन बसेरों व अलाव व्यवस्था का लिया जायज़ा और ।

0
315

उत्तर प्रदेश बहराइच में शुक्रवार को देर रात जिला प्रशासन की ओर से ज़रूरतमन्दों को वितरित किये गये कम्बल अधिकारियों की टीम ने रैन बसेरों व अलाव व्यवस्था का लिया जायज़ा और ।

शुक्रवार को देर रात जिला प्रशासन की ओर से ज़रूरतमन्दों को वितरित किये गये कम्बल
अधिकारियों की टीम ने रैन बसेरों व अलाव व्यवस्था का लिया जायज़ा

उत्तर प्रदेश बहराइच19 दिसम्बर। शासन के निर्देश पर शीत लहर व कड़ाके की ठण्ड के दृष्टिगत रैन बसेरों व अलाव की व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से शुक्रवार को देर रात्रि अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आई.ए.एस., तहसीलदार राजेश कुमार बैठा, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार व अन्य अधिकारियों द्वारा नगर के भ्रमण के दौरान निर्धन, असहाय, निराश्रितों व ज़रूरतमन्दों को कम्बल का वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि अपर जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय परिसर के भ्रमण के दौरान चिकित्सालय में स्थापित रैन बसेरे का निरीक्षण कर वहाॅ की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा मौजूद ज़रूरतमन्द तीमारदारों को कम्बल का वितरण किया गया। इसके उपरान्त डिगिहा तिराहे पर सड़क के किनारे मौजूद ज़रूरतमन्द व असहायों को कम्बल का वितरण करने के उपरान्त अधिकारियों की टीम ने दरगाह शरीफ ज़ंजीरी गेट व भिनगा बस स्टैण्ड पहुॅच कर वहाॅ मौजूद गरीबजनों को कम्बल का वितरण किया।
दरगाह शरीफ से रोडवेज़ की ओर आते हुए घण्टाघर चैराहे पर सड़क की पटरी पर बथुआ बेचने वाली महिलाओं एवं वृद्धजनों को तथा पीपल तिराहा पर कम्बल वितरण किया गया। इसके उपरान्त अधिकारियों की टीम ने पीपल तिराहा होते हुए रोडवेज़ बस स्टैण्ड पहुॅचकर रैन बसेरे की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा गरीब, असहाय व मुसाफिरों को कम्बल का वितरण किया।

बाबू खान 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here