उत्तर प्रदेश बहराइच में सहकारिता मंत्री ने जनपद के अन्न दाताओं का सम्मान कर गौरव बढ़ाया और ।

0
192

उत्तर प्रदेश बहराइच में सहकारिता मंत्री ने जनपद के अन्न दाताओं का सम्मान कर गौरव बढ़ाया और ।

सहकारिता मंत्री ने जनपद के अन्न दाताओं का सम्मान कर गौरव बढ़ाया

उत्तर प्रदेश बहराइच 23 दिसम्बर। फसल अनुसंधान केन्द्र बहराइच में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सहाकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा रहे। कार्यक्रम में प्रसार, सुधार आत्मा योजनान्तर्गत एक दिवसीय किसान मेला/कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि, सहकारिता, पशुपालन, रेशम, उद्यान, मत्स्य, गन्ना एवं दुग्ध विकास विभाग द्वारा सक्रिय रूप से अपनी सहभागिता की गयी तथा अपने-अपने विभाग की प्रदर्शनी लगायी गयी। जिसका अवलोकन मा. मंत्री सहकारिता मुकुट बिहारी वर्मा, पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी, सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल, बलहा विधायक श्रीमती सरोज सोनकर, जिलाधिकारी शम्भु कुमार, विधायक नानपारा के प्रतिनिधि दिलीप कुमार वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष हिन्दु युवा वाहिनी उत्तर प्रदेश राजदेव सिंह, जिला कृषि रक्षाधिकारी आर.डी. वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा बलवन्त सिंह, कृषि उप निदेशक डा. आर.के. सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र के डा. शैलेन्द्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, भूमि संरक्षण अधिकारी अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, डिप्टी सीवीओ डा. एस.एन. रावत, सहायक रेशम विकास अधिकारी वीरेन्द्र कुमार, प्रभारी सहायक निदेशक मत्स्य गनेश प्रसाद आदि जनपद के कृषकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मा. मंत्री सहकारिता द्वारा किसानों को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया तथा कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में फार्म मशीनरी बैंक के अन्तर्गत चयनित कृषको द्वारा 80 प्रतिशत अनुदान पर क्रय किये गये ट्रैक्टर की चाभियां प्रदान की।
उन्होंने उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमारी सरकार किसानों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है। जनपद में मिहीपुरवा विकास खण्ड में हल्दी प्रोसेसिंग प्लान्ट तैयार हो रहा है जनपद में 5000 हे. में केले की खेती हो रही है। जनपद का केला प्रदेश के अन्य जनपदों में किसानों द्वारा भेजकर आमदनी की जा रही है। धान की खरीद 80 प्रतिशत कर ली गयी है। केले के उत्पादन को देखते हुए किसानों को टिश्यू कल्चर उत्पादन हब की स्थापना की कार्ययोजना तैयार कर भेजी गयी है। उन्होंने उपस्थित अन्न दाताओं को इसी प्रकार से कार्य करते हुए जनपद का नाम देश व प्रदेश में रोशन करने की अपील की।
उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने बताया कि जनपद में 80 प्रतिशत धान की खरीद की जा चुकी है। जनपद के 465340 किसानों के खाते में रू. 45105.70 लाख की धनराशि किसानों के बैंक खाते में भेजी गयी। जनपद के किसानों को कृषि यंत्रों, बीजों आदि कृषि निवेशों पर देय अनुदान सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजा जा रहा है। जनपद के किसानों को उनके अथक मेहनत से प्रदेश एवं जनपद में कृषकों को सम्मानित किया जा रहा है। मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा भी जनपद के मक्का फसल उत्पादन में प्रदेश में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त कृषकों को सम्मानित किया गया है जो जनपद के गौरव की बात है।
हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजदेव सिंह जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसानों का विकास हो रहा है। हमारी सरकार ने किसानों को उनकी फसल का वाजिब मूल्य प्रदान किया है। उन्होंने गौ पालन कर आमदनी बढ़ाने का सुझाव दिया। सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने उपस्थित अन्न दाताओं को नमन करते हुए उनकी मेहनत की प्रशंसा की तथा प्रदेश स्तर पर मा. योगी आदित्यनाथ जी के कर कमलों से जनपद के मक्का उत्पादन में दो कृषकों को सम्मनित होने पर प्रसन्न्ता व्यक्त की। बलहा विधायक श्रीमती सरोज सोनकर ने उपस्थित किसानों को की प्रशंसा की तथा उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।
पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने कहा कि केन्द्र और राज्य की सरकार किसानों के हित के लिए कार्य कर रही है। कुछ लोग किसानों को भड़काकर अपनी राजनीति चमका रहे है। वास्तविक किसान अपने खेतों में मेहनत से कार्य कर प्रदेश और जनपद का नाम रोशन कर रहे है।
किसान सम्मान योजनान्तर्गत वर्ष 2020-21 में कृषि, उद्यान, मत्स्य एवं रेशम विकास विभाग के जनपद में सर्वाच्च उत्पादकता प्राप्त कृषकों को पुरस्कार की धनराशि का भी भुगतान किया गया। जिसमें कृषि विभाग के निरंजन लाल, श्रीमती मुन्नी देवी, बृजेश कुमार सिंह, ठाकुरलाल, मुटरू लाल, चन्द्र प्रकाश, श्रीमती समुद्रा देवी व कृपाराम को पांच हजार व सांत हजार रूपये की धनराशि दी गयी। उद्यान विभाग के बिन्नू सिंह, पार्वती देवी, हनुमान प्रसाद, राम प्रवेश मौर्य, अमरेन्द्र वर्मा, राम सेवक, रंजीत कौर व देशराज पाण्डेय को सम्मानित किया गया। मत्स्य विभाग के अनिल सिंह, राधिका देवी, भीखू राम, इतवारी, सुरेश कुमार, दिनेश प्रताप सिंह, माला देवी व सुरेश शामिल रहे। रेशम विभाग के अली जान, रंगीलाल, दुखराज, फौजदार, राम नरेश, फूलमती, मालिका राम, रंगीलाल को प्रथम व द्वितीय पुरस्कार में क्रमशः सात हजार व पांच हजार रूपये की धनराशि सीधे उक्त कृषकों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी गयी है।
इसी प्रकार प्रदेश स्तर पर चयनित जनपद के दो कृषक टीकाराम को संकर मक्का में प्रदेश में प्रथम तथा राधेश्याम को प्रदेश में संकर मक्का में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। मा. मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश के कर कमलों द्वारा उक्त कृषकों को सम्मानित किया गया है।

   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here