उत्तर प्रदेश बहराइच में सहकारिता मंत्री ने किया स्नानघाट एवं शमशानघाट का लोकार्पण और ।

0
278

सहकारिता मंत्री ने किया स्नानघाट एवं शमशानघाट का लोकार्पण

उत्तर प्रदेश बहराइच 26 दिसम्बर। मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा अन्तर्गत तहसील कैसरगंज के ब्लाक जरवल में पावन सरयू नदी के तट पर स्थित बिरथाना घाट पर स्नानघाट एवं शमशानघाट निर्माण परियोजनान्तर्गत धनराशि रू. 200.43 लाख की लागत से निर्मित स्नानघाट एवं शमशानघाट का प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा द्वारा लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह के प्रतिनिधि सुनील सिंह, विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा, ब्लाक प्रमुख जरवल मनीष सिंह, क्षे.अ.कि.मो. चन्द्रभान सिंह संचित, पी.आर.ओ. कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, उपाध्यक्ष सुवेद वर्मा, अधि.अभि. ड्रेनेज खण्ड शोभित कुशवाहा, सहा.अभि. अबरार खाॅ व आर.के. सिंह, अवर अभि. आशुतोष शर्मा व मोहित वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी, क्षेत्रीय गणमान्यजन व ग्रामवासी मौजूद रहे।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सहकारिता मंत्री श्री वर्मा ने सुन्दर व आकर्षक स्नानघाट एवं शमशानघाट का निर्माण करने पर सिंचाई विभाग की प्रशंसा की। साथ ही विभागीय अधिकारियों को यह भी सुझाव दिया कि घाट व शमशानघाट की सुन्दरता को बढ़ाने के लिए खाली पड़ी भूमि पर छायादार व शोभाकार पौधे रोपित कराये जायें। नवनिर्मित घाटों की सुन्दरता बनी रहे इसके लिए श्री वर्मा ने ब्लाक प्रमुख जरवल व ग्राम प्रधान से अपेक्षा की कि इस स्थान की नियमित रूप से साफ-सफाई की व्यवस्था का बन्दोबस्त करें।
श्री वर्मा ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार गाॅव, गरीब एवं किसानों के हित के लिए दृढ़ संकल्पित है। श्री वर्मा ने कृषि कानून का ज़िक्र करते हुए कहा कि किसान अब अपनी उपज कहीं भी बेच सकते हैं। श्री वर्मा ने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने के लिए भी प्रयासरत हंै। एक ओर जहाॅ मूल्य समर्थन योजना में गुणात्मक वृद्धि की गयी है वहीं मूल्य समर्थन योजना का दायरा बढ़ाकर मक्का, चना, मूॅग, मसूर, मूॅगफली इत्यादि फसलों को शामिल भी किया गया है। प्रदेश में रिकार्ड गेहूॅ व धान की खरीद की गयी है।
कार्यक्रम को अधि.अभि. ड्रेनेज खण्ड शोभित कुशवाहा, गौरव वर्मा, चन्द्रभान सिंह संचित, प्रमोद सहित अन्य लोगों ने भी सम्बोधित किया। जबकि प्रमुख जरवल मनीष सिंह ने आभार ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम का संचालन रामराज वर्मा ने किया। लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात सहकारिता मंत्री श्री वर्मा ने अन्य अतिथियो व अधिकारियों के साथ स्नानघाट व शमशानघाट का अवलोकन भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here