उत्तर प्रदेश बहराइच में हरी झंडी दिखाकर किया रबाना प्रचार वाहन को जिलाधिकारी ने और

0
109

उत्तर प्रदेश बहराइच में हरी झंडी दिखाकर किया रबाना प्रचार वाहन को जिलाधिकारी ने और ।

24 मार्च। आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में आईटीसी मिशन सुनहरा कल परियोजना के ग्रामीण डेप्लामेण्ट सर्विसेज द्वारा कृषकों को खेती लागत कम करने के उद्देश्य से खरीफ सीजन में धान की डायरेक्ट सोईंग राईस (डीएसआर) विधि को बढ़ावा देने के लिए ग्राम स्तर पर प्रचार-प्रसार हेतु जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना व अन्य के साथ कलेक्ट्रेट परिसर से प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि टी.पी.शाही ने बताया कि विकास खण्ड फखरपुर में 25 मार्च, कैसरगंज में 26 मार्च, जरवल में 27 मार्च व शिवपुर में 28 मार्च को प्रचार वाहन भ्रमण प्रचार-प्रसार करेगा। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र परियोजना समन्वयक रामजी राय सहायक परियोजना समन्वयक शालिनी वर्मा व नरेन्द्र पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

बाबू खान जिला ब्यूरो चीफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here