उत्तर प्रदेश बहराइच मोतीपुर रेंज के गायघाट पकड़िया दीवान नौसर गुमटिहा आदि क्षेत्रों में 4 मासूमों को निवाला बनाने वाला खूंखार तेंदुआ पिंजरे में कैद हुआ

0
160

उत्तर प्रदेश बहराइच मोतीपुर रेंज के गायघाट पकड़िया दीवान नौसर गुमटिहा आदि क्षेत्रों में 4 मासूमों को निवाला बनाने वाला खूंखार तेंदुआ पिंजरे में कैद हुआ है। पिंजरे में कैद होने के बाद ग्रामीणों ने आंशिक राहत की सांस ली है ,ग्रामीणों ने अभी और तेंदुआ होने की आशंका जाहिर की है ,वहीं वन विभाग ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दे रहा है । प्रभागीय वन अधिकारी आकाशदीप वधावन ने तेंदुए को पकड़ने के लिए दिन रात एक कर कड़ी मेहनत की । वन विभाग पूरी टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को कैद किया ।जिस तरह तेंदुआ वन विभाग को छल रहा था उसके हिसाब से तेंदुए को कैद करना किसी मुसीबत से कम नहीं था । लेकिन तेंदुए की चुनौती को स्वीकार करते हुए डीएफओ आकाशदीप वधावन ने विभाग की टीम को लेकर स्वयं मानिटरिंग करते हुए तेंदुए को पिंजरे में कैद किया ।

बाबू खान ब्यूरो चीफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here