उत्तर प्रदेश बहराइच वाडर नेपाल के बाँके जिले में और संक्रिमित बढ़ती संख्या प्रशासन के लिए बना सिरदर्द ।

0
376

नेपाल के बाँके जिले में और संक्रिमित बढ़ती संख्या प्रशासन के लिए बना सिरदर्द


बाहराइच रुपैडिहा नेपाल के बाँके जिले के नरैनापुर गांव पालिका में एक युवक की कोरोना से हुई मौत के बाद संक्रिमित मरीज़ो की संख्या में बेतहाशा उठ हुई है कल से लेकर अब तक नारायणपुर गाँव पालिका में 67 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया जा चुका है। में अब कोरोना संक्रिमित मरीज़ो की संख्या 93 हो गई। स्नेहपालगंज स्थित भेरी अंचल अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ 0 प्रकाश थापा के अनुसार एक टीम नरैनापुर के कवारेंटिनन केंद्र में मौजूद सभी लोगों की जांच कर रहे हैं।अभी कुछ लोगों की रिपोर्ट आने बाकी है।
संक्रिमित लोगो को अलग वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है।इसके लिए बाँके जनपद के सभी प्राथमिक नर्सिंग होम से स्नान मंगाये जा रहे हैं स्वास्थ्य विभाग कोरोना अधिकृत प्रवक्ता के अनुसार अभी 263 लोगो मे से 11 की रिपोर्ट आना बाकी।सवारवर को 93 लोगो के और सैम्पल कलेक्ट किए गए है। इतनी भारी संख्या में कोरोना के मरीज़ो के मिलने के बाद पूरे नेपाल में नेपालगंज प्रथम स्थान पर आगया.नेपाल के 31 ज़िलों में कोरोना फैल गया है।अब तक नेपाल में संक्रिमित मरीज़ो की 357 ही है। और दो लोगों की मौत कोरोना से हुआ है।

नईम खान
उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here