उत्तर प्रदेश बहराइच 23 दिसम्बर। मंगलवार को देरशाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए और ।

0
223

उत्तर प्रदेश बहराइच 23 दिसम्बर। मंगलवार को देरशाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों की व्यवस्था की और

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

उत्तर प्रदेश बहराइच 23 दिसम्बर। मंगलवार को देरशाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों की व्यवस्था, आर.एम.एन.सी.एच. प्लस-ए एवं अन्य कार्यक्रमों परिवार कल्याण कार्यक्रम, गर्भवती महिलाओं के लिए संदर्भित इकाईयों के सुदृढ़ीकरण, एस.बी.एन.सी. कार्यक्रम, एन.आर.सी. की व्यवस्था, राष्ट्रीय बाल एवं किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, आर.सी.एच. पोर्टल, नीति आयोग एवं यूपी हेल्थ-बोर्ड सकेतकों, राष्ट्रीय क्षय रोग, कुूष्ठ नियंत्रण एवं अन्घता निवारण व राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम इत्यादि की गहन समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत इम्पैनल्ड चिकित्सालयों द्वारा उपचारित मरीज़ों के प्रगति की समीक्षा के दौरान जिला महिला चिकित्सालय में अपेक्षाकृत कम मरीज़ उपचारित पाये जाने की स्थिति पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि साप्ताहिक समीक्षा कर मरीज़ों की संख्या को बढ़ाया जाय। इसी प्रकार पयागपुर, फखरपुर व तेजवापुर में उपचारित मरीज़ों की संख्या संतोषजनक न पाये जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया कि सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय करते हुए अपेक्षित कार्यवाही करें। गोल्डेन कार्ड प्रगति की समीक्षा के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया गया कि आशावार समीक्षा कर अधिक से अधिक लोगों को आच्छादित किया जाय।
हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों की समीक्षा के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये गये कि सेन्टरों की नियमित रूप से जाॅच कर छोटी-मोटी कमियों को अपने स्तर से दूर करायें। श्री कुमार ने यह भी निर्देश दिया कि आर.सी.एच. पोर्टल पर सूचनाओं को अद्यतन रखा जाय। गर्भवती महिलाओं के पाॅच से छः माह की अवधि के चेकअप के दौरान कम वजन वाली महिलाओं की सूची तैयार कर सी.डी.पी.ओ. को उपलब्ध करा दी जाय ताकि ऐसी महिलाओं का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके स्वास्थ्य में सुधार लाया जा सके।
कोविड-19 वैक्सीन के रख-रखाव एवं वैक्सीनेशन की तैयारियों की समीक्षा के दौरान यह ज्ञात होने पर की मेडिकल कालेज द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों का डेटा समय से उपलब्ध नहीं कराया गया। इस स्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए मेडिकल कालेज के प्राचार्य को नोटिस जारी करने तथा इस कार्य के लिए नामित नोडल अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अन्य बिन्दुओं की भी समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। श्री कुमार ने निर्देश दिया कि कोविड-19 वैक्सीन के सम्बन्ध में शासन के निर्देशानुसार सभी प्रबन्ध समय से पूर्ण कर लिये जायें ताकि आवश्यकतानुसार टीकाकरण के कार्य में किसी प्रकार का विलम्ब न होने पाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, उप जिलाधिकारी नानपारा सूरज पटेल आई.ए.एस., मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. डी.के. सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी.एन. दुबे, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी व सी.डी.पी.ओ. मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here