उत्तर प्रदेश बहराइच 24 मार्च। जनपद न्यायाधीश सुरेन्द्र प्रसाद मिश्रा ने जिलाधिकारी शम्भु कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्रा के साथ जिला कारागार बहराइच का संयुक्त रूप से निरीक्षण कर कारागार प्रशासन द्वारा बन्दियों को मुहैय्या करायी जा रही सुविधाओं व कारागार की साफ-सफाई, कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत की गयी व्यवस्थाओं इत्यादि का जायज़ा लिया।

0
470

जनपद न्यायाधीश, डीएम व एसएसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश
बहराइच 24 मार्च। जनपद न्यायाधीश सुरेन्द्र प्रसाद मिश्रा ने जिलाधिकारी शम्भु कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्रा के साथ जिला कारागार बहराइच का संयुक्त रूप से निरीक्षण कर कारागार प्रशासन द्वारा बन्दियों को मुहैय्या करायी जा रही सुविधाओं व कारागार की साफ-सफाई, कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत की गयी व्यवस्थाओं इत्यादि का जायज़ा लिया।
जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान उच्चाधिकारियों ने पाकशाला, महिला एवं बाल बैरक, बैरक संख्या 10 ए,बी व सी, कारागार अस्पताल सहित अन्य बैरकों का जायज़ा लेते हुए जेल ्रपशासन को निर्देश दिया कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु शासन की गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करायें। जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान सीजेएम नवनीत कुमार भारती, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, करागार अधीक्षक ए.एन.त्रिपाठी, जेलर वी.के. शुक्ला, डिप्टी जेलर देवकान्त वर्मा व एस.के. त्रिपाठी, डाॅ. आभाष अंकुश श्रीवास्तव व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here