उत्तर प्रदेश बहराईच अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 04 सदस्य गिरफ्तार कब्जे से चोरी की 10 मोटर साईकिल परिवहन विभाग के कूटरचित दस्तावेज व मुहर बरामद के अलावा और ।

0
360

उत्तर प्रदेश, बहराईच अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 04 सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 10 मोटर साईकिल परिवहन विभाग के कूटरचित दस्तावेज व मुहर बरामद

मु0अ0सं0- 570/2020
धारा- 41/ 411/ 413/ 414/ 419/ 420/ 467/ 468/ 471 भादवि
थाना- को0नानपारा जनपद बहराइच।
आज दिनांक 26.09.2020 को पुलिस अधीक्षक बहराइच, डॉ0विपिन कुमार मिश्र के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नानपारा जंगबहादुर यादव व प्रभारी निरीक्षक नानपारा देवेन्द्र श्रीवास्तव व टीम द्वारा कस्बा नानपारा में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, उ0नि0 अनुज त्रिपाठी व टीम को जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुआ कि मु0अ0सं0 519/20 धारा 41/411/413/414/419/420/467/468/471 भादवि थाना को0 नानपारा में वांछित अभियुक्त इरफान पुत्र मुस्ताक अली निवासी जगन्नाथपुर थाना को0नानपारा जनपद बहराइच अपने साथियों के साथ चोरी की मोटर साइकिलो को बेचने के लिए जगन्नाथपुर के रास्तो से नेपाल की तरफ जाने वाला है । उक्त सूचना पर टीम द्वारा जगन्नाथपुर गांव के पहले नहर के किनारे पक्की सड़क पर पहुंचकर नानपारा की तरफ से आने वाली सभी मोटरसाइकिल की सघन चेकिंग प्रारम्भ किया गया । थोड़ी देर बाद ही नानपारा की तरफ से आ रहे चार मोटर साइकिलो से चार व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये पुलिस द्वारा सभी को रोककर उनसे पूछताछ व गाड़ियों के प्रपत्र चेक किये गये तो सभी फर्जी पाये गये ।
कड़ाई से पूछताछ करने पर चारों अभियुक्तो ने बताया कि हम लोग विभिन्न जनपदो से मोटरसाइकिल चुराकर लाते है उनके नम्बरो व कागजो में हेराफेरी करके रिजवान व बाबाखान से फर्जी व कूटरचित असली के जैसा नकली रजिस्ट्रेशन प्रपत्र (RC) बनवाकर उसको नेपाल राष्ट्र व अन्य जगह उचे दामो पर बेच देते हैं तथा अर्जित लाभ को आपस में बाट लेते है । बराबर का हिस्सा रिजवान व बाबाखान को भी देते है । कुछ और गाड़िया इरफान के घर में छुपाकर रखे है, इन मोटर साइकिलो को बेचने के बाद ग्राहक तैयार कर उनको भी मौका देखकर बेच देते ।
पकड़े गये अभियुक्तों के निशादेही पर इरफान उर्फ गुफरान पुत्र मुस्ताक अली निवासी जगन्नाथपुर थाना को0नानपारा उपरोक्त के घर पहुच कर इरफान के पक्के घर के बड़ी कोठरी में रखा चोरी की 06 अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में थाना को0नानपारा में अभियोग संख्या 570/2020 धारा 41/411/413/414/419/420/467/468/471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तो को माननीय न्यायालय रवाना किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता
1. इरफान उर्फ गुफरान पुत्र मुस्ताक अली नि0 जगन्नाथपुर थाना को0नानपारा जनपद बहराइच
2. मुजीब पुत्र वकील अहमद निवासी शिवपुर रोड नानपारा देहाती, थाना को0नानपारा बहराइच
3. यासिन अली उर्फ मिस्टर खान पुत्र मो0 जकी निवासी आमा पोखर थाना रूपईडीहा बहराइच
4. प्रवीन पुत्र राजाराम निवासी देवदत्तपुर थाना खैरीघाट बहराइच
बरामद वाहनो का विवरण
1- सं0 up 40q 4852 इंजन नम्बर-JA05ECD9G09666 व चेचिस नं. MBLJA05EAD9G09701
2- सुपर स्पेलण्डर नं. UP40V3830 चेचिस नं. MBLJA05EMF9D10945 इंजन नं. JA05ECF9D11335
3- सीडी डिलक्स नम्बर UP40R4208 जिसका सही नम्बर. UP47R4208 चेचिस नं. MBLHAR203HGK12671 व इंजन नं. HA11FNHGK13607
4- इस्पेलण्डर प्लस नं. UP46C8195 जिसका सही रजिस्टेशन नं. 6195 चेचिस नं. MBLHA10AMDHK76096 व इंजन नं. HA10EJDHK63994
5- पैशन प्रो लाल सफेद पट्टी नं. UP40W2529 चेचिस नं0 MBLHA10BSFHG38410 व इंजन नं. HA10EVFHG40304
6- स्पलेण्डर प्रो काली नं. UP40Q0597 चेचिस नं. MBLHA10ASDHE61401 इंजन नं. HA10ELDHE66438
7- मो0सा0अधखुली बिना टंकी नं. UP40AH1099 चेचिस नं. MD625MF5271B03540  इंजन नं. NF5EJ1536112
8- स्पेलण्डर प्लस काली बिना नम्बर प्लेट चेचिस नं. मिटा हुआ है इंजन नं. HA10AGHHEF2311
9- मो0सा0 अपाचे 160 सफेद नं.UP40X2286  चेचिस नं. मिटा हुआ इंजन नं. 0E4CF2750192
10- सुपर स्पलेण्डर काली UP40Z6766 चेचिस नं. MBLJA05EGB9L125554 इंजन नं. JA05EBB9L12647

आपराधिक इतिहास अभियुक्त इरफान पुत्र मुस्ताक अली निवासी जगन्नाथपुर थाना को0नानपारा बहराइच ।
1- मु0अ0सं0 803/09 धारा 3/25 आर्मस् एक्ट
2- मु0अ0सं0 952/09 धारा 394/411 भादवि
3- मु0अ0सं0 161/16 धारा 379 भादवि
4- मु0अ0सं0 317/17 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट
5- मु0अ0सं0 319/17 धारा 379 भादवि
6- मु0अ0सं0 320/17 धारा 41/411/420/467/468/471 भादवि
7- मु0अ0सं0 129/18 धारा 302/201 भादवि ।

गिरफ्तारी टीम का विवरण
1- देवेन्द्र श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक थाना को0 नानपारा बहराइच ।
2- उ0नि0 अनुज त्रिपाठी थाना को0 नानपारा बहराइच ।
3- उ0नि0 अजय कुमार तिवारी मय हमराह
4- का0 योगेन्द्र नाथ यादव को0 नानपारा
5- का0 रविशंकर पाण्डेय को0 नानपारा
6- का0 हरहंगी यादव को0 नानपारा
7- का0 रमेश यादव को0 नानपारा
8- का0 प्रभात यादव को0 नानपारा
9- का0 मुकेश कुमार को0 नानपारा
10- का0 राजेश चौहान को0 नानपारा
11- का0 जितेन्द्र यादव स्वाट टीम
12- का0 नवनीत मिश्रा स्वाट टीम
13- का0 रविप्रताप यादव सर्विलांस सेल
14- का0 नितिन अवस्थी सर्विलांस सेल

रिपोर्टर बाबू खान. ब्यूरो चीफ. NSNEWS लाईफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here