उत्तर प्रदेश बहराईच नेपाल में हुआ भारत बिरोधी प्रर्दशन भारत पर लगा नेपाली जमीन कब्जाने का आरोप लगा रहे है ।।

0
274

उत्तर प्रदेश बहराईच नेपाल में हुआ भारत बिरोधी प्रर्दशन भारत पर लगा नेपाली जमीन कब्जाने का आरोप लगा रहे है ।।

उत्तर प्रदेश बहराईच नेपाल में हुआ भारत बिरोधी प्रर्दशन, भारत पर लगा नेपाली जमीन कब्जाने का आरोप । 

रुपईडीहा बहराइच*।पड़ोसी देश नेपाल की राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज नेपालगंज केबीपी चौक में प्रदर्शन किया है यह प्रदर्शन राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी की विद्यार्थी शाखा के ऋषिराज देवकोटा के नेतृत्व में किया गया है ।प्रदर्शन स्थल पर बोलते हुए देवकोटा ने कहा कि भारत समय-समय पर नेपाली भूभाग पर अतिक्रमण करता चला रहा है ।अब हमें चाहिए की सीमा पर कांटो की तारों की बाड़ लगा देनी चाहिए।भारत द्वारा मानसरोवर यात्रियों के लिए लिपुलेख में बनाई गई सड़क का नेपाल के काठमांडू सहित विभिन्न इलाकों में अनेक राजनीतिक दलों द्वारा धरना प्रदर्शन करके विरोध जताया जा रहा है। आज हुए इस प्रदर्शन में विभिन्न छात्र नेताओं ने कहा कि भारत द्वारा बनाई गई नेपाल की भूमि पर इस सड़क को लेकर कड़ा चेतावनी देनी चाहिए और पूरे देश से लगने वाली सीमा को कांटों के तार से बाड लगा देनी चाहिए।
नेपाली कांग्रेस पार्टी की सहयोगी तरुण दल ने भी आज भारत द्वारा उसकी भूभाग पर बनाई गई सड़क का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया है और भारत के विरुद्ध नारेबाजी भी की है धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए तरुण दल के बाकी के अध्यक्ष विनोद रिजाल ने कहा कि नेपाल की सरकार को राजनीतिक एवं कूटनीतिक नीति अपनाते हुए भारतीय सरकार द्वारा कब्जा की गई नेपाली भूभाग को छुड़ाने का प्रयास किया जाना चाहिए।
मालूम हो कि लाखो नेपाली भारत मे रहकर रोजगार व नौकरी करते है ।इस समय बड़ी संख्या मे नेपाली विभिन्न सीमाओ पर क्वारन्टाइन मे है और उनकी पूरी देखभाल की जा रही है।इसके बावजूद नेपाल मे हो रहा है भारत का विरोध।

रिपोर्टर बाबू खान 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here