उत्तर प्रदेश बहराईच प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में डाटा दुरूस्तगी के लिए बनाये गये व्हाट्सएप ग्रुप जनपद एवं विकास खण्ड स्तर पर भी स्थापित किये गये ।।

0
356

उत्तर प्रदेश, बहराईच प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में डाटा दुरूस्तगी के लिए बनाया गया व्हाट्सएप ग्रुप
जनपद एवं विकास खण्ड स्तर पर भी स्थापित किये गये हैं कन्ट्रोल रूम

बहराइच 14 मई। उप कृषि निदेशक डाॅ. आर.के. सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जनपद के बहुत से कृषकों के बैंक खातें में त्रुटि होने, बैंक खाता में अंकित नाम एवं आधार में अंकित नाम में अंतर होने, संयुक्त खाता होने अथवा डबल पंजीकरण होने के कारण सम्बन्धित कृषकों के बैंक खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की धनराशि अब तक नहीं मिल पायी है। इसके अतिरिक्त बहुत से कृषकों के खाते में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त प्राप्त हो चुकी है परन्तु पीएम-किसान पोर्टल पर उनका सही आधार नम्बर तथा आधार के अनुसार नाम फीड न होनेे के कारण भारत सरकार द्वारा उनकी अगली किस्त रोक दी गयी है।
डी.डी. एग्री डाॅ. सिंह ने बताया कि ऐसे समस्त प्रकार के किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर कृषि विभाग के कर्मचारियों के माध्यम से व्हाट््सएप ग्रुप/समूह का गठन किया गया है जिसमें प्रधान, पूर्व प्रधान, बीडीसी, रोजगार सेवक, अग्रणी कृषक तथा प्रगतिशील कृषकों को व्हाट््सएप गु्रप/समूह से जोड़ा गया है, जिनके माध्यम से सम्बन्धित कृषकों के अभिलेख (आधार एवं बैंक पासबुक की प्रति एवं मोबाइल नम्बर) प्राप्त कर पीएम-किसान पोर्टल पर उनका विवरण संशोधित कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर तथा जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम भी संचालित किये जा रहे हैं।
जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 05252-237020 तथा मोबाइल नम्बर 9557941018, 8090230438, 8439191160 एवं 8874701964 है। जबकि विकास खण्ड चित्तौरा में स्थापित कन्ट्रोल रूम का मो.न. 9532375586 एवं 7800064030, पयागपुर का 9140741193 एवं 9648659357, विशेश्वरगंज का 9415577930 एवं 9450021442, तेजवापुर का 7905830814 एवं 7007277750, महसी का 8887506125 एवं 9198042090, बलहा का 7355480742 एवं 7607226095, शिवपुर का 7906713204 एवं 9451193566, नवाबगंज का 8948951000 एवं 9621557763, रिसिया का 9170536967 एवं 9935739231, मिहींपुरवा का 7355490562 व 7571018293, हुजूरपुर का 9839386039 एवं 7905330211, फखरपुर का 9598674304 एवं 9792262028, कैसरगंज का 9198414292 एवं 9450668896 तथा विकास खण्ड जरवल का 9084857414 एवं 9455313125 है।
डाॅ. सिंह ने बताया कि जिन किसान भाईयों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत उपरोक्त कारणांे से लाभ नहीं मिल पा रहा हो तो वे अपने-अपने अभिलेख अपने ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, बीडीसी, रोजगार सेवक तथा प्रगतिशील कृषकों के माध्यम से न्यायपंचायत व्हाट्सएप गु्रप/समूह पर उपलब्ध कराकर अपना डाटा सही करायें ताकि योजना का लाभ मिल सके। साथ ही यदि किसी प्रकार की कठिनाई हो तो जनपद स्तर तथा विकास खण्ड स्तर पर गठित कन्ट्रोल रूम के नम्बरों पर फोन कर अवगत कराते हुए अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकते हैं।

बाबू खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here