उत्तर प्रदेश बहराईच रक्तदान कर बचायी 04 माह की बच्ची की जान

0
303

उत्तर प्रदेश बहराईच रक्तदान कर बचायी 04 माह की बच्ची की जान

उत्तर प्रदेश बहराइच 14 जून। महाराजा सुहेल देव स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं महर्षि बालार्क चिकित्सालय बहराइच में स्थापित रक्तकोष प्रभारी डाॅ. संदीप सिंह ने बताया कि शनिवार को बद्री प्रसाद शुक्ला मेमोरियल चिकित्सालय बहराइच में भर्ती श्रीमती रीनू देवी की 04 माह की बच्ची को रियर ए-निगेटिव ब्लड ग्रुप के रक्त की आवश्यकता थी। चूंकि रेयर ग्रुप का ब्लड जल्दी खत्म हो जाने के कारण माॅग के समय रक्तकोष में ए-निगेटिव ब्लड ग्रुप का रक्त उपलब्ध नहीं था। ऐसे में रक्तकोष के अभिलेखों में दर्ज स्वैच्छिक रक्तदाताओं के विवरण को खंगालने पर वांछित ब्लड ग्रुप के लिए लायन्स क्लब बहराइच के सचिव राजेश अग्रवाल से सम्पर्क करने पर श्री अग्रवाल तत्काल रक्तदान करने के लिए तैयार ही नहीं हुए बल्कि 10 से 15 मिनट के अन्दर रक्तकोष पहुॅच कर अपने शरीर का 100 मी.ली. अमूल्य रक्त दान कर मौत से संघर्ष कर रही बच्ची की जान बचाने में मदद की। जिसके लिए रक्तकोष इकाई द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर श्री अग्रवाल को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर रक्तकोष प्रभारी डाॅ. संदीप सिंह, परामर्शदाता नूर मोहम्मद व लैब टेक्निशियन सुधीर श्रीवास्तव मौजूद रहे।

रिपोर्ट बाबू खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here