उत्तर प्रदेश बहराईच रुपईडीहा में कोरोना वैश्विक बीमारी के कारण जहां पूरे देश मे लॉकडाउन है। वही कुछ मुनाफा खोर कालाबाजारी में लिप्त हैं जिसका साथ पुलिस दे रही है ।

0
306

सब्ज़ी मंडी पर चला शासन का चाबुक कार्रवाई के बजाए छोड़ दिया एक गाड़ी

  • उत्तर प्रदेश बहराईच रुपईडीहा कोरोना वैश्विक बीमारी के कारण जहां पूरे देश मे लॉकडाउन है। वही कुछ मुनाफा खोर कालाबाजारी में लिप्त हैंण।
    भारत-नेपाल सीमा पर स्थित कस्बा रुपईडीहा में लगातार शिकायतें आ रही थी कि सब्ज़ियों को दुगने और तिगुने रेट पर बेचा जा रहा है।जिसका संज्ञान लेते हुए नायब तहसीलदार नानपारा मनीष वर्मा ने आज रुपईडीहा पहुँच कर₹1000 की सब्जियां स्वयं खरीद कर सब्जियों के रेट व फलों के रेट जाना उप जिलाधिकारी रामआसरे वर्मा को रुपईडीहा में सब्जी व फलों की रेट को लेकर काफी शिकायतें मिल रही थी जिसे उप जिलाधिकारी नानपारा द्वारा नायब तहसीलदार मनीष वर्मा ने संज्ञान में लेते हुये फल व सब्जियों के रेट के बारे में स्वयं आकर जांच की उन्होंने रात में भेष बदलकर रुपईडीहा में फल व सब्जियों को ठेले वालों से खरीदा जिससे रुपईडीहा में बेचे जा रहे हैं रेटों का आकलन उन्हें हो गया नायब तहसीलदार मनीष वर्मा द्वारा उनके साथ फल व सब्जियां खरीदने के लिए लोगों की पूरी टीम थी। कस्बे के नायब तहसीलदार नानपारा ने कई सब्जी व फल ठेलो वालों को थाने पकड़ कर भी लाए व नानपारा निवासी एक होल सेल फल विक्रेता            पर भी कार्यवाही करने के लिए भी रुपईडीहा थाने के सुपुर्द किया जो अधिक दामों में फल विक्रेताओं को फल बेचे जाने पर रुपईडीहा थाने में कार्यवाही करने के लिए भी कहा लेकिन उसे छोड़ दिया गया। जिसको लेकर क्षेत्र में तमाम तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
    वही आज सुबह नायब तहसीलदार नानपारा मनीष वर्मा जब रुपईडीहा जा रहे थे तब उन्होंने रुपईडीहा आ रही नानपारा की ओर से तीन चार गाड़ियों को भी चेक किया जिनके पास उपलब्ध नहीं पाया गया उन्होंने जिस गाड़ी का पास दिखाया वहां पर उस नंबर की गाड़ी नहीं थी।
    नानपारा से रुपईडीहा
    मोहम्मद जिब्राइल होलसेल सब्जी विक्रेता सब्जी मंडी ना ले जाकर फुटकर सब्जियां बेच रहे हैं जिससे सब्जियों के दाम महंगे हो गए क्योंकि मंडी में सब्जी की सप्लाई नहीं हो पाई और एक ही पास पर 4 गाड़ियां पकड़ी गई एक ही गाड़ी का पास जारी हुआ है, यूपी 74 टी 45 67 तीनों गाड़ियों का पास नहीं था। जबकि रुपईडीहा थाने में दो ही गाड़ियां पहुंची जिसका पास दिखाएं वह गाड़ी थी ही नहीं
    इस संबंध में जब प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दोनों गाड़ियां सीज होगी और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नईम खान
उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here