उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्रीजी के निर्देश पर आॅक्सीजन के युक्तिसंगत/तर्कसंगत उपयोग हेतु प्रयास ताकि उसकी बचत कर सदुपयोग किया जा सके मजबूत आॅक्सीजन आॅडिट सिस्टम विकसित कर शीघ्र कार्यवाही शुरू किये जाने हेतु हुई वीडियों कांफ्रेन्सिंग कर हुई चर्चा आईआईटी कानपुर द्वारा इस संबंध में साॅफ्टवेयर व अन्य तकनीकी विवरण तैयार कर तत्काल प्रस्तुत किया जायेगा और ।

0
246

(मीडिया सेल, गृह विभाग)
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्रीजी के निर्देश पर आॅक्सीजन के युक्तिसंगत/तर्कसंगत उपयोग हेतु प्रयास ताकि उसकी बचत कर सदुपयोग किया जा सके
मजबूत आॅक्सीजन आॅडिट सिस्टम विकसित कर शीघ्र कार्यवाही शुरू किये जाने हेतु हुई वीडियों कांफ्रेन्सिंग कर हुई चर्चा
आईआईटी कानपुर द्वारा इस संबंध में साॅफ्टवेयर व अन्य तकनीकी विवरण तैयार कर तत्काल प्रस्तुत किया जायेगा

लखनऊः 25 अप्रैल, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर आॅक्सीजन के युक्तिसंगत/तर्कसंगत उपयोग हेतु प्रयास किये जा रहे है ताकि उसकी बचत कर उसका सदुपयोग किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि कोविड पेनडेमिक में आॅक्सीजन के उपयोग हेतु स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये है। इस सम्बन्ध में भारत सरकार से भी दिशा निर्देश ”Guidelines for judicious use of Oxygen as a therapy to treat COVID-19 patients” प्राप्त हुए है।
अपर मुख्य सचिव, गृह, श्री अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा इन सभी निर्देशों को सम्मिलित करते हुए एक मजबूत आॅक्सीजन आडिट सिस्टम विकसित कर शीघ्र कार्यवाही शुरू किये जाने के संबंध में आज वीडियों कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से आॅक्सीजन आडिट कराये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया।
इस वीडियो कान्फ्रेन्सिग में निदेशक, आईआईएम लखनऊ, प्रो0 अर्चना शुक्ला निदेशक, आई आई टी कानपुर, डा0 अभय करनदिकर, आई आई टी बीएचयू वाराणसी से श्री विकास दुबे, कुलपति, ए0के0टी0यू0 लखनऊ, श्री विनय कुमार पाठक, कुलपति, एम0एम0यू0टी0 गोरखपुर, प्रो0 जे0पी0 पाण्डेय, कुलपति, एचबीटीयू कानपुर, प्रो0 शमशेर, निदेशक, एनएनआईटी प्रयागराज, प्रो0 राजीव तिवारी एवं एडिशनल प्रोफेसर, एसजीपीजीआई, श्री आशीष कनौजिया, ने भाग लिया।

वीडियों कान्फ्रेन्सिंग में बताया गया कि प्रदेश में कोविड-19 महामारी से पीड़ित मरीज बहुत बड़ी संख्या में कोविड अस्पतालों में भर्ती किये गये है। इन अस्पतालों में एल 1, एल 2 व एल 3 श्रेणी के बेड है, जिनमें एल 2 व एल 3 के श्रेणी के बेड में आॅक्सीजन की आवश्यकता पड़ती है।
शासन द्वारा जारी किये गये निर्देशों के क्रम में एक मजबूत आॅक्सीजन आडिट सिस्टम विकसित करने की जिम्मेदारी आईआईटी कानपुर को सौपी गई है जिसके द्वारा इस संबंध में साॅफ्टवेयर व अन्य तकनीकी विवरण तैयार कर तत्काल प्रस्तुत किया जायेगा। इस आडिट की कार्यवाही में अपनाये जाने वाले प्रक्रिया के निर्धारण के सम्बन्ध में भी वीडियों कान्फ्रेन्सिंग में भी विचार विमर्श किया गया।
आईआईएम लखनऊ, आईआईटी कानपुर व आईआईटी बीएचयू वाराणसी एकेटीयू, लखनऊ, एमएमटी0यू0 गोरखपुर, एचबीटीयू कानपुर, एनएनआईटी, प्रयागराज एवं एसजीपीजीआई द्वारा प्रदेश भर में आॅक्सीजन के आडिट कार्य में सहयोग किया जायेगा।
———
सम्पर्क- दिनेश कुमार सिंह, सूचनाधिकारी

आर सी साहू सम्पादक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here