उत्तर प्रदेश मेरठ अक्षय तृतीया और ईद एक साथ बाजार होंगे गुलजार ईदगाह में लोड स्पीकर लगेंगे आवाज होगी कम शहर में फ्लैग मार्च निकाला जिस में शामिल हुए अलादी कारी आईजी प्रवीण कुमार जिलाधिकारी दीपक मीणा एसएससी प्रभाकर चौधरी एसपी क्राइम आना अधिकारियों ने शहर का भ्रमण कर निकाला फ्लैग मार्च और ।

0
166

उत्तर प्रदेश मेरठ अक्षय तृतीया और ईद एक साथ बाजार होंगे गुलजार ईदगाह में लोड स्पीकर लगेंगे आवाज होगी कम
शहर में फ्लैग मार्च निकाला जिस में शामिल हुए अलादी कारी आईजी प्रवीण कुमार जिलाधिकारी दीपक मीणा एसएससी प्रभाकर चौधरी एसपी क्राइम आना अधिकारियों ने शहर का भ्रमण कर निकाला फ्लैग मार्च आपको बता दें कलेक्ट्रेट स्थित एडीएम सिटी दिवाकर सिंह के कार्यालय पर अलविदा जुम्मे वह ई को लेकर के त्यौहार पर शांति व्यवस्था कायम करने पर मंथन हुआ बैठक में तय हुआ है कि ईद उल फितर परसाई ईदगाह पर हर साल की तरह नवाज की तरह लाउडस्पीकर लगाए जाएंगे लेकिन लाउड स्पीकर की आवाज कम होगी बैठक में धार्मिक स्थलों से बिना अनुमति वाले लाउडस्पीकर हटाने और अनुमति वाले लाउडस्पीकर की आवाज को सीमित रखने पर सहमति बनी पुलिस के आला अधिकारियों में शहर में भ्रमण कर फ्लैग मार्च निकाला अक्षय तृतीया और ईद एक साथ बाजार होंगे गुलजार ईद को लेकर भी बाजार गुलजार अक्षय तृतीया पर खूब होगी सोने चांदी की खरीदारी

सह संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here