उत्तर प्रदेश मेरठ इंतजार की घड़ियां खत्म 5 इलेक्ट्रिक बसे मेरठ को मिली आईटी एमएस कंट्रोल रूम से जुड़ा तेजगढ़ी का चौराहा और ।

0
146

उत्तर प्रदेश मेरठ इंतजार की घड़ियां खत्म 5 इलेक्ट्रिक बसे मेरठ को मिली आईटी एमएस कंट्रोल रूम से जुड़ा तेजगढ़ी का चौराहा आपको बता दें मेरठ को मिलने वाली कुल 50 बसों में से 5 बसें अभी प्राप्त हुई हैं पुलिस लाइन में हुए कार्यक्रम में लोकप्रिय सांसद राजेंद्र अग्रवाल और विधायक डॉ सोमेंद्र तोमर ने बस का टिकट लेकर संचालन शुरू कराया सांसद और विधायक ने बस में बैठ कर उसकी विशेषता और आधुनिकता के बारे में जानकारी ली सांसद ने कहा कि शहर वासी वायु और ध्वनि प्रदूषण रहित सफर का आनंद ले सकेंगे विधायक डॉ सोमेंद्र तोमर ने मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड को बधाई दी जैसा कि आपने देखा होगा गोरखपुर में बस की ड्राइवरी कर रही एक महिला के साथ उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस में किया था सफर उन्हीं के कार्य को आगे बढ़ाते हुए सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मेरठ में पहल की जनता ने सांसद राजेंद्र अग्रवाल के कार्य को सराहा अब टिकट भी 3 किलोमीटर में केवल ₹10 3 से 6 किलोमीटर में ₹15 क्या किलोमीटर से 10 किलोमीटर तक ₹20 10 किलोमीटर से 14 किलोमीटर तक ₹25 और उदय किलोमीटर से 19 किलोमीटर तक ₹30 ऐसे ही 5 किलोमीटर पर ₹5 का अंतर आता चला जाएगा यह है प्रस्तावित रूट मेडिकल कॉलेज से लक वाया वाया हापुड़ मेडिकल से लगवाया वाया जेल चुंगी लोहिया नगर से मोदीनगर वाया मोदीपुरम लोहिया नगर से मोदीपुरम ए टू जेड कॉलोनी तक मेडिकल से सुभारती मेडिकल कॉलेज तक और आपको बता दें यातायात नियम तोड़ते ही घर पहुंचेगा चालान हो जाइए सावधान
सह संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here