उत्तर प्रदेश मेरठ ऊर्जा निगम में चल रहा है खेल पैसा फेंको और तमाशा देखो ऐसा ही तमाशा शारदा रोड बिजली घर का चल रहा है बिजली चोरी का जुर्माना आधा करने को भी बड़ी रिश्वत इससे पहले चीफ साहब के पास एक शिकायत पहुंची थी उसको भी शारदा रोड बिजली घर और एसडीओ शारदा रोड ने दफन कर दिया और ।

0
152

उत्तर प्रदेश मेरठ ऊर्जा निगम में चल रहा है खेल पैसा फेंको और तमाशा देखो ऐसा ही तमाशा शारदा रोड बिजली घर का चल रहा है बिजली चोरी का जुर्माना आधा करने को भी बड़ी रिश्वत इससे पहले चीफ साहब के पास एक शिकायत पहुंची थी उसको भी शारदा रोड बिजली घर और एसडीओ शारदा रोड ने दफन कर दिया मीटर भी घरों के अंदर और घरेलू कनेक्शन के नाम पर बिल बन रहा है और कमर्शियल काम चल रहा है शिकायत करने के बाद वह मीटर फूंक दिया जाता है ऐसे कई के शारदा रोड बिजली घर और शारदा रोड एसडीओ के अंतर्गत आ रहे हैं बिजली चोरी का जुर्माना भी रिश्वत लेकर आधा किया जा रहा है अगर कोई इनकी शिकायत करता है तो शारदा रोड बिजली घर का जेई प्रेम प्रकाश उसको फर्जी मुकदमा लगवाने और एससी एसटी में मुकदमा दर्ज कराने के लिए उतारू रहता है इस खेल में जेई से लेकर एसडीओ तक सन लिप्त है ऐसे कई सा मामले सामने आ रहे हैं कि बिजली चोरी पकड़ी गई थी जिसमें रिश्वत लेकर आधा करने का दावा किया गया इस तरह से भ्रष्टाचार ऊर्जा निगम में चल रहा है एक मामला शारदा रोड पुलिस चौकी के सामने आया है जहां पर एक खंभा लगा हुआ था जो पिछले 2020 के लोग डाउन में जेई प्रेम प्रकाश और एसडीओ की मिलीभगत से उखाड़ कर बेच दिया गया आज तक उस खंभे का पता नहीं है और दूसरी ओर वह तीन हजार और 11000 की लाइन एक दुकानदार के ऊपर से जा रही है जिसको बंदर हिला देते हैं और करंट दुकानों पर प्रतिदिन आता है बार-बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं है जबकि एक बंदर यहां पर मर भी चुका है उसके बावजूद भी अपनी दबंगई के कारण जेई ने पांच ऐसे आदमियों को अपने साथ मिला रखा है जो बदमाशी के तौर पर कार्य कर रहे हैं जैसा कि आप फोटो में देख सकते हैं कि मरने को तैयार हो जाइए दुकानदार हम तो ऐसा ही करेंगे क्योंकि हम को रिश्वत चाहिए खंबा लगाने के लिए कई बार इसकी वीडियो भी अधिकारियों तक दे दी गई है उसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही जिसमें जेई कह रहा है कि यह खंबा छोटा था अब यहां पर बड़ा खंभा लगा दिया जाएगा लेकिन 24 महीने बीतने के बाद भी कुछ नहीं हो रहा पैसा फेंको तमाशा देखो पैसा दे देगा दुकानदार तो उसकी जान बख्श देगा प्रेम प्रकाश नहीं तो करंट में की चपेट में आओ और सीधे ऊपर जाओ

ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल सह संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here