उत्तर प्रदेश मेरठ एक पार्षद की दबंगई जोरों पर चल रही है पूरे नगर निगम से लेकर नगर आयुक्त तक इस पार्षद के भक्त हो गए हैं क्योंकि यह कहता है मैं कमीशन और महीना नगर निगम में भेजता हूं जैसा ब्रह्मपुरी का पार्षद चाहता है और ।

0
128

उत्तर प्रदेश मेरठ एक पार्षद की दबंगई जोरों पर चल रही है पूरे नगर निगम से लेकर नगर आयुक्त तक इस पार्षद के भक्त हो गए हैं क्योंकि यह कहता है मैं कमीशन और महीना नगर निगम में भेजता हूं जैसा ब्रह्मपुरी का पार्षद चाहता है वैसा नगर आयुक्त करता है क्योंकि इस पार्षद के साथ एक दबंग ठेकेदार अतुल दीक्षित को मिला रखा है जिसमें हर नगर निगम के कार्य में पार्षद की कमीशन और पार्टनरशिप चल रही है इसीलिए इस पार्षद ने ब्रह्मपुरी में तालाब की जमीन हड़प रखी है उस पर अपना मकान बना रखा है और तो और उस पर एक स्कूल भी बना लिया जिसको इस पार्षद ने किराए पर दे रखा है उसके बाद जिसका पैसा ले लेता है उसका देता नहीं है पिछले लगभग दो-तीन वर्ष पहले इस पर लेनदेन के मामले में गोलियां भी चली थी लेकिन दबंग किस्म का यह पार्षद ने चार शारदा रोड के व्यापारी जो अपने आप को दबंग कहते हैं वह भी मिला रखे हैं दबंग व्यापारी रविंद्र गोयल जो अपने आप को संघ का नेता कहता है पायल साड़ी दीपू वर्मा फैशन साड़ी संजीव भारत भूषण है पूरे नगर निगम को कब जाए बैठा है और अतुल दीक्षित नाम का जो ठेकेदार है उसने अपने रिश्तेदार भी इसी काम में लगा ली है दो रिश्तेदार इसके इसी काम में लगे हैं जो कि इस के सगे साले हैं लगभग 2 साल में इस पार्षद ने लगभग 7 पुलिया का निर्माण कराया है जिसमें पुलिया डालने के बाद उसके ऊपर के सारी रोड़ी बजट पर उतर जाते हैं चोपला दिल्ली गेट पर जो पुलिया बनी है उस पर केवल दोनों तरफ ₹4 रद्दे लगाकर पुलिया को नए रूप में निर्माण दे दिया गया और डकार लिया गया लाखों रुपया क्योंकि एक पुलिया के निर्माण में यह पार्षद लगभग 8 से 1000000 रुपए पास कर आता है अगर इस पुलिया की जांच कराई जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी पुलिया के ऊपर के जो रैंप को उठाकर जेबीसी मशीन से एक तरफ रखवा देता है उसके बाद ₹ एक फुट ऊंची दीवार लगाकर उनके कवर को रख दिया जाता है और पुलिया स्टार्ट हो जाती है तो यह है नजारा ब्रह्मपुरी के पार्षद का जिसका पूरे नगर निगम पर कब्जा जितनी भी झगड़े की जमीन सबको यही खरीदता
है जिसके पैसे ले लेता है जिस दुकानदार का सामान ले लेता है उसके पैसे देता नहीं है

मेरठ बिशेष संवाददाता की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here