उत्तर प्रदेश मेरठ एसएसपी रोहित सिंह सजवान एवं पुलिस अधीक्षक पीयूष सिंह एवं क्षेत्र अधिकारी कैंट के नेतृत्व में थाना प्रभारी नरेश पाल ने 14 2000 को पंजीकृत मुकदमा

0
101

उत्तर प्रदेश मेरठ एसएसपी रोहित सिंह सजवान एवं पुलिस अधीक्षक पीयूष सिंह एवं क्षेत्र अधिकारी कैंट के नेतृत्व में थाना प्रभारी नरेश पाल ने 14 2000 को पंजीकृत मुकदम संख्या 044 बटा 23 धारा 457 एवं 380 भादवी वह दिनांक 24 2023 को पंजीकृत मुकदमा संख्या जीरो 45 बटा 23 धारा 357 व 380 भादवी ने प्रकाश में आए अभियुक्त गण जिसके नाम इस प्रकार हैं नंबर 1 सरफराज पुत्र स्वर्गीय सलीम निवासी महबूब के मकान में किराए पर जैदी फार्म थाना नौचंदी उम्र 19 वर्ष नंबर दो राहुल पुत्र स्वर्गीय दया चंद निवासी मंदिर वाली गली माधव पुरम सेक्टर 1 थाना ब्रह्मपुरी उम्र 23 वर्ष नंबर 3 मुजाहिद पुत्र मोहम्मद इसहाक निवासी ग्राम तनवा थाना सिंघिया जिला समस्तीपुर बिहार हाल पता फुटपाथ बेगमपुल उम्र 25 वर्ष को थाना लालकुर्ती थाना प्रभारी नरेश पाल की टीम के द्वारा मेहमान एक आदत दोहे की संभल वह 26 अगस्त सिगरेट डिब्बी गोल्ड फ्लैक व 24 अगस्त डिब्बी सिगरेट कैप्टन व 17 दत्त सिगरेट डिब्बी गोल्ड फ्लैक बड़ी और कुल रुपए 26500 बरामद कर मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किए गए हैं मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवी की बढ़ोतरी की जाती है जिसको समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा गिरफ्तार करने वाली टीम थाना अध्यक्ष नरेश कुमार नंबर दो उपनिरीक्षक फरीद अहमद उपनिरीक्षक शिव रूद्र सिंह उप निरीक्षक मोहम्मद आलम हैंड कांस्टेबल 186 अरविंद कांस्टेबल 1567 अनुज कांस्टेबल 3173 दिनेश कुमार और कांस्टेबल 1588 मृदुल कुमार सह संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here