उत्तर प्रदेश मेरठ एसटीएफ गांजे की तस्करी करने वाले दो तस्करों को किया गिरफ्तार

0
309

उत्तर प्रदेश मेरठ एसटीएफ गांजे की तस्करी करने वाले दो तस्करों को किया गिरफ्तार

मेरठ पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में सी ओ बृजेश सिंह ने बताया की एसटीएफ की टीम गांजे की तस्करी करने वाले गैंग पर लगी हुई थी इस गैंग के दो सदस्य सुनील कुमार पुत्र जगदीश सिंह निवासी ग्राम मांगना थाना एका फिरोजाबाद और सतपाल पुत्र बालक राम यादव निवासी ग्राम रामनगर थाना निधौली जनपद एटा ट्रक से सामान लेकर गाजियाबाद से रांची गए थे वहां से सामान लेकर ओडिशा चले गए उड़ीसा के कटक से वह ट्रक में 204 किलो गांजा भर कर ला रहे थे जिसकी सप्लाई फिरोजाबाद और मेरठ देनी थी फिलहाल सप्लाई देने फिरोजाबाद जा रहे थे सीओ ने बताया कि एसटीएफ की टीम ओडिशा के कटक से ही उनके पीछे लग गई थी एटा पहुंचने पर एसटीएफ की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर ट्रक को रोक लिया उसमें सवार दोनों आरोपी सुनील और सतपाल को माल समेत गिरफ्तार कर लिया गया पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह वेस्ट यूपी के शिकोहाबाद फिरोजाबाद मेरठ और शामली के कैराना में गांजा की सप्लाई देते हैं एसटीएफ ने बताया आरोपित मेरठ में तस्लीम को सप्लाई दे रहे थे तो कैंट एरिया में स्कूलों के छात्रों को गांजा बेचता था मेरठ के आसपास के जनपदों में भी तस्लीम की गांजा की सप्लाई देता है

यह बात तो सही है उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में गांजो की सप्लाई करने वाले बच्चों को खोखले कर रहे हैं और उन्हों को नशे की आदत डाल रहे हैं जिससे पीढ़ी खराब हो रही है और उनके मां-बाप परेशान हो रहे हैं क्योंकि यह स्कूलों के आसपास ही गांजे की सप्लाई और बेचने का काम करते हैं

उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल सुशील रस्तोगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here