उत्तर प्रदेश मेरठ कप्तान एसएसपी अजय कुमार साहनी की टीम को दिया इनाम और पीठ थपथपाई दमदार खुलासे पर और ।

0
214

उत्तर प्रदेश मेरठ कप्तान एसएसपी अजय कुमार साहनी की टीम का दमदार खुलासा और ।

उत्तर प्रदेश मेरठ कप्तान एसएसपी अजय कुमार साहनी की टीम का दमदार खुलासा 

एसएसपी अजय कुमार साहनी ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर किया खुलासा वजह चौंकाने वाली

अपर मुख्य सचिव की तरफ से पुलिस टीम को ₹100000 का इनाम

पिता की दूसरी पत्नी यानी लड़के की सौतेली मां से परेशान होकर निकला लड़का घर से और ले गया₹931000 रुपए

सौतेली मां की प्रताड़ना से था परेशान युवक
दिल्ली से बरामद किया एसटीएफ पुलिस ने घर से ले गया था ₹931000
टीवी सीरियल देख कर छात्र ने रची अपहरण की झूठी कहानी

मेरठ ट्रांसपोर्टर के बेटे का अपहरण फिरौती के लिए नहीं हुआ बल्कि बेटे ने ही अपनी सौतेली मां की प्रताड़ना से परेशान होकर खुद के अपहरण की कहानी रची थी पुलिस ने 18 घंटे के भीतर अपहरण का सनसनीखेज खुलासा किया

आपको बता दें शास्त्री नगर सेक्टर 12 निवासी ट्रांसपोर्टर आसिफ का 15 वर्षीय पुत्र आरिफ कक्षा 9 का छात्र है पिछले सोमवार को दोपहर आरिफ का उसके घर से ही अपहरण कर लिया गया था उस समय आरिफ का पिता और मां गांव गए थे बहन के मोबाइल पर मैसेज करके अपहरणकर्ताओं ने 5000000 की फिरौती मांगी थी जिसके बाद पुलिस क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की कई टीमें अपराध छात्र की तलाश में जुटी थी
मंगलवार को मेरठ कप्तान एसएसपी अजय कुमार साहनी ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि छात्र का अपहरण हुआ ही नहीं था बल्कि वह अपनी सौतेली मां की प्रताड़ना और पिता की अपेक्षा से तंग आकर खुद ही घर छोड़कर चला गया था जाते समय छात्र अपने घर से लगभग ₹931000 की नकदी भी ले गया था जिसे छात्र के पास से बरामद किया है एसएसपी ने बताया कि छात्र घर से सीधे दिल्ली गया था जहां से पुलिस ने उसे बरामद किया पूछताछ के दौरान छात्र ने बताया कि वह जल्दी ही अपनी बहनों को भी यहां से ले जाना चाहता है

माता पिता यह बात ध्यान से सोच ले कि दूसरी शादी का क्या प्रभाव बच्चों पर पड़ता है अपने ही बच्चों को बिगाड़ने पर मां बाप का रोल अधिकतर रहता है अपनी अय्याशी के चक्कर में बच्चों पर ध्यान नहीं देते हैं माता-पिता यही कारण है कि बच्चे का माइंड ऑफसेट हो जाता है जिस कारण वंश बच्चे ऐसा कदम उठाते हैं
उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन को भी बदनामी का डर रहता है कि सरकार में अपहरण हो रहे हैं और मां बाप अपने बच्चों को समझा नहीं पाते केवल दूसरी पत्नी लाने के चक्कर में लगे रहते हैं

मेरठ की जनता का कहना है कि ऐसे मां-बाप को भी दंड मिलना चाहिए जो अपने बच्चों पर ध्यान नहीं देते जिससे पूरा पुलिस महकमा और सरकार भी बदनाम होती है

सह संपादक सुशील रस्तोगी की विशेष रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here