उत्तर प्रदेश मेरठ का नसीब बदनसीब यूपी में की फिल्म सिटी बनेगी नोएडा हवाई अड्डा बनेगा नोएडा और ।

0
385

उत्तर प्रदेश मेरठ का नसीब बदनसीब यूपी में की फिल्म सिटी बनेगी नोएडा हवाई अड्डा बनेगा नोएडा

लेकिन मेरठ का नसीब बिल्कुल बदनसीब है

अट्ठारह सौ 57 की क्रांति धरा मेरठ का नसीब बिल्कुल बदनसीब

भीमराव अंबेडकर पर अभी तक नहीं हुई लोकल उड़ान लेकिन सब कुछ दूसरे ही जिलों में चला जाएगा तो मेरठ का क्या होगा एक मेरठ ही है जो सरकार बनाने में सक्षम सीटें जीतकर भाजपा की भेजता है विधानसभा की हो सांसद की हो नगर निगम की हो एमएलसी की हो और फिर भी मेरठ का नसीब बदनसीब मेरठ के लोगों को क्या रोजगार नहीं मिलेगा मेरठ के सांसद से लेकर विधायक तर और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तक कई बार उद्यान मंत्री से मिल चुके हैं लेकिन अभी तक मेरठ का नसीब भी बिल्कुल बदनसीब सांसद विधायकों ने कई बार पूरा प्रयास करने के बाद भी अभी तक भीमराव अंबेडकर हवाई पट्टी से लोकन उड़ान नहीं हो रही है

सवाल नंबर एक क्या मेरठ की जनता ऐसी त्रस्त रहेगी जाम से

सवाल नंबर दो क्या मेरठ की जनता और व्यापारियों की आस खा ली जाएगी

सवाल नंबर 3 क्या मेरठ में कोई उद्धार नहीं होगा

नंबर 4 18 सो 57 की क्रांति धरा पर कोई ऐसा काम नहीं होगा जिससे मेरठ का नाम रोशन हो सके

सवाल नंबर 5 मेरठ की जनता ऐसे ही गरीबी में जीती रहेगी

अब मेरठ की जनता और व्यापारी गण चाहते हैं कि मेरठ का विकास और मेरठ का विकास होगा मेरठ की उड़ान से हवाई अड्डे के विमान से रोजगार मिलेंगे गरीबों की आय भी बढ़ेगी मेरठ का विकास बढ़ेगा मेरठ की सुंदरता बढ़ेगी हर गरीब हर व्यापारी कह सकेगा कि माननीय मुख्यमंत्री हो तो योगी आदित्यनाथ जैसा लेकिन अभी तक लोकल उड़ान नहीं भरी जिसकी बार-बार डिमांड करती है मेरठ की जनता और व्यापारी जाम से मुक्ति मिलेगी और मेरठ का रोजगार बढ़ेगा

लाइव न्यूज़ चैनल से संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here