उत्तर प्रदेश मेरठ केंद्र और राज्य सरकार ने बिजली ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए 400 करोड रुपए खर्च हुए

0
209

उत्तर प्रदेश मेरठ केंद्र और राज्य सरकार ने बिजली ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए 400 करोड रुपए खर्च हुए

मगर बिजली घर का यह हाल एक लाइन पर चल रहे हैं दो बिजली घर

शहर की करीब 1800000 की आबादी को 50 बिजली गरीबों के जरिए बिजली आपूर्ति की जा रही है लगातार बढ़ रहे उपभोक्ताओं को शहरीकरण को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार ने बिजली ढांचे को मजबूत करने में जुटी है केंद्र सरकार की इंटीग्रेट पावर डेवलपमेंट स्कीम और राज्य सरकार के बिजनेस प्लान के जरिए शहर में करीब 400 करोड़ रुपए की बिजली ढांचे को सुदृढ़ करने में खर्च हुए हैं इसमें नई बिजली घरों और फीडर रोड का निर्माण और जन-जन लाइन और ऑन बदलना शामिल है लेकिन इसके बावजूद भी बिजली आपूर्ति सिस्टम बेहद खराब है नवनिर्मित 33 केवी बिजली घर कि अगर जो हम बात करें तो इसमें बंबा बाईपास बिजली घर शारदा रोड बिजली घर के लिए शताब्दी नगर ट्रांसमिशन से आ रही 33 केवी की लाइन एक लाइन से दोनों बिजली घर चल रहे हैं किसी एक बिजलीघर क्षेत्र में फाल्ट होने की स्थिति में शट डाउन होने पर दोनों बिजलीघर एक साथ ठप हो जाते हैं इसमें करीब 20000 उपभोक्ताओं को फाल्ट ठीक होने तक बिजली नहीं मिल पाती
बिजली विभाग की गलती भुगत रहे हैं लोग
विभाग की तकनीकी खामियों का नुकसान वक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब एक बिजलीघर क्षेत्र में हुए फाल्ट की वजह से दूसरा बिजलीघर बिना किसी कारण के बंद नहीं करना पड़ता हो
शटडाउन के दौरान दोनों बिजली घरों से सप्लाई हो जाती है ठप इतना खर्च करने के बावजूद भी बिजली घर को अलग से नहीं चालू करा जा रहा है एक लाइन पर दो बिजली घर चालू कर दिए गए हैं
प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार को भी बदनाम करने में लग गया है बिजली विभाग क्योंकि जब बिजली जाती है तो जनता का गुस्सा प्रशासन को झेलना पड़ता है उसी के कारण जनता सरकार को भी अच्छा बुरा कहती है क्योंकि सरकार की इसमें कोई गलती नहीं सरकार पैसा खर्च कर रही है लेकिन बिजली विभाग है कि कोई हिसाब ही नहीं दे रहा 400 करोड़ रुपए खर्च होने के बाद भी बिजली घर एक लाइन पर दो चल रहे हैं

आपको बता दें अगर इन बिजली घरों की जांच हो जाए तो यह पता चल जाएगा की सरकार का पैसा कितना आया और कितना इन्होंने उपभोक्ताओं के लिए लगाया दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा सारा खर्चा कागजों पर हो रहा है सरकार को बदनाम करने में लग गए हैं यह बिजली घर अब यह देखना है कि खबर का असर कितना होता है

ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल सह संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here