उत्तर प्रदेश मेरठ के कोयला व्यापारी कि हत्या करदी गयी थी जो अंधा हत्याकांड था का किया पुलिस ने खुलासा 24घंटे के अंंदर पुलिस ने किया सराहनीय कार्य इसी तरह कार्यवाहियां होना चाहिए ।

0
267

उत्तर प्रदेश मेरठ के व्यापारी कि हत्या करदी गयी थी जो अंधा हत्याकांड था का किया पुलिस ने खुलासा 24घंटे के अंंदर पुलिस ने किया सराहनीय कार्य इसी तरह कार्यवाहियां होना चाहिए ।

सीओ ब्रह्मपुरी अमित राय और थाना प्रभारी ब्रह्मपुरी सुभाष अत्री की टीम ने किया 24 घंटे के अंदर ही खुलासा अंधे हत्याकांड का ।

यह एक कलयुगी पुत्र का कारनामा देखिये आपने बहुत कहानियों को सुना होगा पर इस जैसी कहानी तो कोईभी फिल्मी दुनिया में भी नहीं देखी गई हैं और नही कोईभी कहानियां सुनी होगी जो इस पुत्र ने किया है चमड़ी के खातिर दमड़ी देकर अपने ही पालन हार का करवा दिया कत्ल और अपनी हि मां का उजाड़ दिया शुहाग एक मजनू गिरी के चक्कर में वोभी एक लड़की के लिए लगाली अपने ही परिवार में आग और कर दिया स्वाहा।जब घर में ही दुश्मन हो तो क्या करना बाहर जाके दुश्मनी ।एक कहावत है कै पाल पाल और तेरे जीबन का है वही काल जो यह मेरठ के इस राक्षस ने कर दिखाया एसा तो राक्षस लोगो ने भी नही किया है एसा कार्य ।धिक्कार है एसे लड़को को ।।

कलयुगी एसे बेटों से रहे सावधान जो मन्नते मांग कर पैदा करते है जिसके लिए पिता और फिर करता है जिंदगी भर परवरिश  वहीं अब पिता की जान के दुश्मन होते नजर आ रहे हैं एक नासवान चमड़ी के लिये जो छणमात्र आनंद के चक्कर में लगादी संंपूर्ण परिवार की खुशियों मेें आग ।

गर्लफ्रेंड से शादी करने से मना करने पर बेटे ने कराई कोयला व्यापारी अपने पिता की हत्या

दोस्त को दी थी 10 लाख की सुपारी गर्लफ्रेंड से शादी का विरोध कर रहा था पिता कारोबारी

कलयुग में हो जाइए सावधान कोयला व्यापारी अरुण जैन की हत्या का मास्टरमाइंड उसका ही बेटा निकला पुलिस ने बेटे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस का दावा है कि कारोबारी का बेटा अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करना चाहता था उसके पिता इस शादी का विरोध कर रहे थे

टीपी नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी पुराने वासी अरुण कुमार जैन अब थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के साईं पुरम कॉलोनी में अपने ऑफिस पर था जब ही हुई वारदात पुलिस का दावा है कि अरुण जैन की हत्या उनके बड़े बेटे आयुष ने की ₹10,00000 की सुपारी देकर कराई थी आयुष ने अपने दोस्त कृष्ण बंसल से वारदात के बाद पुलिस ने परिवार के कई लोगों के मोबाइल सीडीआर खंगाली जिसमें तीन संगीन नंबर मिले जिन की छानबीन की गई तो पता चला यह तीनों युवक घटनास्थल पर मौजूद थे पुलिस ने बताया कि 2 युवकों को हिरासत में लिया गया है इससे पहले भी ब्रह्मपुरी में एक सर्राफा व्ययपारी के बेटे ने अपने ही पिता को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था जो पिता अपने बेटे और बच्चों के लिए लालन पालन व पोषण में उनकी फरमाइशो को पूरी करता हुआ अपनी जिंदगी खत्म कर लेता है ऐसे बेटे अपने बाप के लिए क्या कर रहे हैं यह आजकल के नांग ।अब उठता जा रहा है बेटों से विश्वास लोगो का ।

गर्लफ्रेंड से शादी करना चाहता था पुलिस ने बताया कि आयुष अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए जिद पर अड़ा हुआ था लेकिन कोयला व्यापारी अरुण जैन शादी करने के लिए तैयार नहीं थे और विरोध कर रहे थे मामला इतना बढ़ गया कि उसने पिता की हत्या करने की ठान ली उसके बाद आयुष ने अपने दोस्त कृष्ण बंसल से बातचीत की और हत्या की योजना बनाई
पुलिस ने बताया कि कोयला व्यापारी अरुण जैन की हत्या करने वाले दो शूटर और मास्टरमाइंड बेटे आयुष को गिरफ्तार कर लिया गया है देर रात तक तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में लगी हुई थी पुलिस ने बताया कि आयुष द्वारा 10,00000 रुपए देने की बात हुई थी जिसमें कुछ रुपए एडवांस में भी शूटर कृष्ण बंसल को दिए थे कृष्ण बंसल माधवपुरम ब्रह्मपुरी का निवासी है

सीओ ब्रह्मपुरी अमित राय का कहना है कि हत्या का खुलासा जल्द कर दिया जाएगा दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा जल्द ही होगे सलाखों के पीछे सभी आरोपी ।

ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल सह संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here