उत्तर प्रदेश मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल मेरठ मंडल कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने आला अधिकारियों के साथ हवाई पट्टी के विस्तारीकरण के लिए दोबारा से निरीक्षण करने की बात कही और ।

0
79

उत्तर प्रदेश मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल मेरठ मंडल कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने आला अधिकारियों के साथ हवाई पट्टी के विस्तारीकरण के लिए दोबारा से निरीक्षण करने की बात कही परतापुर में भीमराव अंबेडकर हवाई पट्टी के विस्तारीकरण की उम्मीद अभी जगी हुई है सांसद राजेंद्र अग्रवाल बार-बार भीमराव अंबेडकर हवाई पट्टी से हवाई उड़ान के लिए मेरठ की जनता के रोजगार के लिए मेरठ से जाम की मुक्ति के लिए अपनी बात समय-समय पर रखते आए हैं लेकिन अभी उम्मीद कहते हैं उम्मीद पर ही दुनिया कायम है इसी उम्मीद पर अब ए ए आई के अधिकारी द्वारा हवाई पट्टी का निरीक्षण करेंगे बैठक में सांसद राजेंद्र अग्रवाल के अलावा जिला अधिकारी के बालाजी d.f.o. राजेश कुमार नगर मजिस्ट्रेट एसके सिंह भी शामिल रहे बैठक में राजेश कालरा निदेशक भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ए ए आई दिल्ली द्वारा वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रतिभाग किया गया जिला अधिकारी के बालाजी ने बताया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हवाई पट्टी के प्रस्तावित विस्तारीकरण हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा गया था शासन की तरफ से 7 सितंबर को पत्र के माध्यम से बताया है कि विस्तारीकरण आई f आर सुविधा के साथ किया जाना संभव नहीं है आईएफआर सुविधा हेतु पराग डेयरी की 24 मीटर ऊंची वायलर चिमनी एवं अन्य भवन आदि भी प्रभावित होंगे ऐसे में हवाई पट्टी का विस्तारीकरण बी एफ आर सुविधा के साथ कराए जाने के संबंध में मंडलायुक्त से अभी मत मांगा गया था इसे लेकर कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने अधिकारियों के साथ चर्चा की पराग डेयरी के जीएम ने बताया कि नई वायलर चिमनी के निर्माण हेतु एआई से एनओसी प्राप्त हो चुकी है
हवाई प्लेन उड़ेंगे तो गरीबों के रोजगार बढ़ेंगे मेरठ का रोजगार बढ़ेगा तो व्यापारियों की चमक बढ़ेगी मेरठ की धमक बढ़ेगी मेरठ का विकास होगा मेरठ का रोजगार बढ़ेगा जाम से मुक्ति मिलेगी और जो लोग बेरोजगारी के कारण गलत धंधे में पड़े हैं वह भी रोजगार होने के कारण उन गलत धंधों से बाहर आएंगे तो मेरठ की जनता की पुकार कब सुनेगी योगी सरकार

ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल सह संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here