उत्तर प्रदेश मेरठ कोटले का नाला एवं ओडियन का नाला कूड़े से अटा पड़ा हुआ है नगर निगम बना मूकदर्शक ।

0
241

उत्तर प्रदेश मेरठ कोटले का नाला एवं ओडियन का नाला कूड़े से अटा पड़ा हुआ है

मेरठ में कोटला नाली की बड़ी समस्या दूर करने के लिए उसकी क्षतिग्रस्त दीवार बनाना तो शुरू कर दिया लेकिन सबसे जरूरी जो था सफाई वह नहीं हो पाई नगर निगम का कहना है कि दीवार की वजह से सफाई नहीं हो पाई कोटला नाला हमेशा कूड़े के ढेर से भरा रहता है इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि आसपास की दुकानें और दुकानदारों को दिनभर का जो कूड़ा निकलता है जिसे वे सीधे नाले में ही फेंक देते हैं इसके साथ ही डेरियो का गोबर भी नाले में बहा दिया जाता है यह नाला हर बार बारिश से ऊपर आ जाता है इस वजह से अवैध निर्माण भी इसकी वजह है नाले की सफाई नहीं हो पाती वैसे तो इस पर नगर निगम की कहीं ना कहीं लापरवाही सामने आ रही है क्योंकि अभी तक शहर से डेरिया बाहर नहीं हुई है और नगर निगम ने काफी मेहनत और दावा किया था कि 15 जून से पहले सभी नाले साफ कर दिए जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका नाला सफाई से पहले क्षतिग्रस्त दीवार निर्माण का कार्य शुरू करने पर ध्यान दिया गया है वैसे तो दीवार निर्माण का कार्य मार्च में ही शुरू हो गया था पर लॉक डाउन की वजह से कार्य रुक गया था

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया है कि नाले के किनारे 16 विद्युत कौन हैं जिसे ऊर्जा निगम से संपर्क करके एक एक करके हटवाया जा रहा है इसके साथ ही नाले के ऊपर ही कई स्थान पर ट्रांसफार्मर हैं जिन्हें हटाया जाना है और कुछ लोगों ने अतिक्रमण भी कर रखा है उन्होंने कहा है कि नाले की वजह से जलभराव की स्थिति नहीं आने दी जाएगी

ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल सह संपादक सुशील रस्तोगी की विशेष खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here