उत्तर प्रदेश मेरठ चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप पर फूटा गुस्सा

0
220

उत्तर प्रदेश मेरठ चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप पर फूटा गुस्सा

मेरठ चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप के मामले में शनिवार को आक्रोश भड़क गया सैकड़ों छात्र-छात्राएं सड़कों पर उतर आए विश्वविद्यालय कैंपस को बंद करा कर विश्वविद्यालय गेट पर धरना दिया वहां से सैकड़ों छात्रों ने पैदल मार्च निकाला और आईजी रेंज ऑफिस के बाहर भी सड़क पर धरने पर बैठ गए करीब 2 घंटे तक भारी हंगामा नारेबाजी और प्रदर्शन चला
आपको बता दें गढ़मुक्तेश्वर निवासी एक व्यापारी की पुत्री सीसीएसयू में छात्रा है बृहस्पतिवार को विश्वविद्यालय से बस से घर जा रही थी आरोप है कि छात्रा का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया गया छात्रा के घर ना पहुंचने पर परिजनों ने गढ़मुक्तेश्वर थाना को जानकारी दी छात्रा का मोबाइल की लोकेशन स्याना क्षेत्र के गांव चांदपुर puthi मैं मिली पुलिस ने उसे वहीं से बेहोशी की हालत में बरामद किया हापुड़ में उपचार के बाद शुक्रवार को छात्रा को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया छात्रा के चेहरे और शरीर पर चोटों के निशान है जिससे वह ठीक से बोल नहीं पा रही गढ़ पुलिस ने प्रियांश निवासी स्याना बुलंदशहर अकाश सुमित व सोनी निवासी हापुड़ के खिलाफ अपहरण मारपीट और सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज किया छात्रा के साथ हुुऐ माामले की जानकारी हुई घटना का पता चलने पर शनिवार सुबह सैकड़ों छात्र हाथों में तख्तियां लेकर आईजी रेंज कार्यालय की तरफ बढ़े और आईजी रेंज के ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए इससे वीआईपी एरिया जाम हो गया

मेरठ आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने बताया कि छात्रों को अदालत में इंसाफ मिलेगा मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी हापुड़ को जांच सौंपी है जिस बस में छात्रा मेरठ से हापुड़ गई थी वह रास्ते में खराब हो गई थी जिस पर छात्रा ने मैसेज कर अपने दोस्त को बुलाया दोस्त की बाइक पर बैठकर जाते समय एक्सीडेंट होने की बात सामने आई है जिसमें छात्रा की चोट लगी है छात्रा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जिस डॉक्टर ने छात्रा का प्राथमिक उपचार किया है उसकी वीडियोग्राफी भी पुलिस ने कराई है पुलिस की प्रारंभिक जांच में छात्रा का कोई अपहरण और दुष्कर्म की बात नहीं आई पीड़ित परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों की पुलिस जांच कर रही है छात्रा के बयानों के आधार और सबूतों पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी दोषी कोई भी कितना पावरफुल हो बख्शा नहीं जाएगा

एसएसपी अजय कुमार साहनी एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेई ने 2 घंटे तक छात्राओं वह छात्रों को समझाया एसएसपी ने कहा कि आरोपी हर हाल में जेल जाएंगे छात्र जहां कहे पीड़िता का इलाज सरकारी खर्च पर होगा केस की विवेचना मेरठ पुलिस करेगी फरार आरोपियों पर 50000 का इनाम घोषित किया जा रहा है छात्रा के बयान के आधार पर कार्रवाई होगी परिवार और छात्रा की सुरक्षा दी जाएगी लापरवाही मिलने पर पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होगी कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा

उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल सुशील रस्तोगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here