उत्तर प्रदेश मेरठ चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में वर्चस्व को लेकर छात्रों के गुटों में गोलियां चली थी 3 मुकदमे में 32 छात्र किए गए नामजद जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय के गेट पर शुक्रवार को छात्र नेता हंस चौधरी और अक्षय बैंसला के गुटों में वर्चस्व को लेकर पुलिस की मौजूदगी में गोलियां चली दोनों की ओर से कई राउंड फायरिंग हुई और

0
115

उत्तर प्रदेश मेरठ चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में वर्चस्व को लेकर छात्रों के गुटों में गोलियां चली थी 3 मुकदमे में 32 छात्र किए गए नामजद जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय के गेट पर शुक्रवार को छात्र नेता हंस चौधरी और अक्षय बैंसला के गुटों में वर्चस्व को लेकर पुलिस की मौजूदगी में गोलियां चली दोनों की ओर से कई राउंड फायरिंग हुई हंस चौधरी पक्ष के एकांत ने दक्ष की ओर से सिद्धार्थ कसाना अजय परीक्षित सॉन्ग शेखर चौधरी मिहिर तोमर और बाबू बक्सर प्रवीण और अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया इसके साथ ही पुलिस ने अपनी ओर से दोनों तहरीर में नामजद 20 अज्ञात के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की हंगामा करने वाले छात्र नेता नामजद हुए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी है इसमें हंस चौधरी और उसके साथी छात्र मारपीट करते दिखाई दिए हैं पुलिस के अनुसार हंस के साथी प्रदीप के हाथ में तमंचा है या कैमरे में दिखाई दे रहा है जनता का कहना है कि यह पढ़ने आते हैं या गोली तमंचे और बदमाशी दिखाने आते हैं ऐसे छात्रों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और इनके मां बाप को भी अपने बच्चों को गलत संगत को देखते हुए बेदखल कर देना चाहिए एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह का कहना है कि बवाली छात्रों को चिन्हित कर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जाएगी ।

सह संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here