उत्तर प्रदेश मेरठ नगर निगम के अंतर्गत गढ़ों में सड़क या सड़क में गड्ढे देखकर महापौर हरिकांत अहलूवालिया हुए कड़क मौके पर बुलाया और।

0
227

उत्तर प्रदेश मेरठ नगर निगम के अंतर्गत गढ़ों में सड़क या सड़क में गड्ढे देखकर महापौर हरिकांत अहलूवालिया हुए कड़क मौके पर बुलाया एक्शन विकास कुरील को आज प्रातः 11:00 बजे से शहर के भ्रमण पर निकले महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने शारदा रोड दिल्ली गेट कबाड़ी बाजार की सड़कों का निरीक्षण किया जहां पर देखा और पाया सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क यह नहीं पता चल पा रहा यह नजारा देखकर महापौर हरिकांत आलू वालिया हो गए अफसर के प्रति कड़क और मौके पर एक्शन विकास कुरील को बुलाया लगभग 5 फोन लगाने के बाद जब एक्शन साहब विकास कुरील मौके पर आए जनता का कहना है कि सड़कों में इतने रोजाना एक्सीडेंट होते हैं और छात्र भी चोटिल हो जाते हैं क्योंकि यहां पर एक स्कूल जो इंटर तक है और एक कॉलेज है जो की लेडिस कनोहर लाल इंटर कॉलेज है और उसके बाद दो यहां पर दो मंदिर पढ़ते हैं लेकिन विकास कुरील जो है वह किसी की नहीं सुनते दिल्ली गेट झंडे वाले चौक पर कई बार बुजुर्ग महिला भी चोटिल हो चुकी है जिसमें एक महिला की हड्डी भी टूट गई थी कुछ तस्वीरें हम आपको दिख रहे हैं जो की महिला दरोगा एवं महिला कांस्टेबल भी बुजुर्ग महिला की सेवा करने में लगी है लेकिन कबाड़ी बाजार के कुछ व्यापारियों का कहना है कि कुछ दुकानदारों ने अपने चबूतरो पर कोई भी मेंन होल नहीं खोल रखा जिसके कारण सफाई नहीं हो पाती कोई अपने को नेता बताता है लेकिन सारा ही दोष सफाई कर्मियों को दे दिया जाता है जबकि सफाई कर्मचारी के सुपरवाइजर लगातार सफाई करते रहते हैं ऐसा ही कल सड़क का निरीक्षण करने निकले राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने निरीक्षण के दौरान पाया की गढ़ों में सड़क है या सड़कों में गड्ढे कैसे बनेगा मेरठ स्मार्ट सिटी कैसे होगा मेरठ का उद्धार जिसमें विकास कुरील ने बताया था कि अभी तक 40% ही पैसा ठेकेदार को सड़क बनाने का दिया है लेकिन जब से हरिकांत अहलूवालिया ने महापौर का कार्यभार संभाला है जब से वह लगातार सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं और व्यापारियों से रूबरू हो रहे हैं और उनकी समस्या का समाधान तुरंत फोन के द्वारा अधिकारियों को दे देते हैं और उसके बाद कहते हैं कि मुझे काम करके बताइए ऐसे अधिकारीगण नगर निगम के उत्तर प्रदेश की ईमानदार सरकार को बदनाम करने में लगे हैं । आर सी साहू सम्पादक

प्रधान संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here